छत्तीसगढ़ के कांकेर (Chhattisgarh) से एक बड़ा फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है, जहां एक लड़की ने फेसबुक पर दोस्ती कर एक कारोबारी को 24 लाख रुपये का चूना लगा दी। चारामा के सब्जी कारोबारी को चूना लगाने वाली युवती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि फेसबुक के जरिए दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर बात प्यार तक पहुंच गई। इसके बाद युवती ने युवक को शादी करने की बात कही। लेकिन वह शादी की बात पांच साल तक टालती रही। इन पांच सालों में शादी के नाम पर युवती ने युवक से 24 लाख रुपए ठग लिए। ठगी करने के बाद युवती ने युवक से संबंध खत्म कर ली।
क्या है पूरा मामला?
Etvbharat.com के मुताबिक, आलू और प्याज का धंधा करने वाला रितिक नाम का कारोबारी लेखा देवांगन नाम की एक लड़की के प्रेम जाल में फंस गया था। इस दौरान लेखा ने रितिक से कभी भाई के इलाज के नाम पर, तो कभी घर बनवाने के नाम पर पैसे लेती रही। रितिक ने सोच कि पैसा कहां जाएगा घर में ही तो आएगा। लिहाजा वो लेखा को पैसे देता गया। 18 अगस्त 2021 से लेकर 27 फरवरी 2023 तक ऑनलाइन एवं नगदी 23 लाख 81 हजार लड़की को दे चुका था। इस बीच, वैलेंटाइन डे के 14 दिन बाद यानी 28 फरवरी को लेखा का मोबाइल अचानक बंद हो गया। करीब एक सप्ताह तक जब लेखा का फोन नहीं आया तो, रितिक को ठगी का अहसास हुआ और फिर उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
ऐसे हुई गिरफ्तार
कारोबारी की शिकायत के बाद पुलिस ने युवती की तलाश शुरू कर दी। एक दिन पुलिस के साइबर सेल को युवती के बारे में सूचना मिली। युवती बिलासपुर में अपने प्रेमी के साथ मजे से रह रही थी। इस बीच, पुलिस ने युवती को गिरफ्तार कर लिया। युवती की गिरफ्तारी मई महीने में हुई थी। इस दौरान उससे पूछताछ में पता चला कि उसने अपने दूसरे प्रेमी से शादी कर ली है। मौके से पुलिस को 9 लाख नकदी और जेवर भी मिले हैं।
पुलिस का बयान
कांकेर एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि आरोपी महिला धमतरी की रहने वाली है। उसे बिलासपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, वह पहले से एक लड़के के संबंध में थी। लेकिन इसने इसके बावजूद रितिक से फेसबुक के जरिए दोस्ती की और प्यार मोहब्बत में उससे 24 लाख रुपये ऐंठ लिए। हमने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि लेखा ने अपने ही घरवालों को भी चूना लगा चुकी है। वह अपने घर से पैसे और जेवर लेकर भाग चुकी थी, जिसकी तलाश परिवार वाले कर रहे थे।
पुरुषों के लिए समान अधिकारों के बारे में ब्लॉगिंग करना या जेंडर पक्षपाती कानूनों के बारे में लिखना अक्सर विवादास्पद माना जाता है, क्योंकि कई लोग इसे महिला विरोधी मानते हैं। इस वजह है कि अधिकांश ब्रांड हमारे जैसे पोर्टल पर विज्ञापन देने से कतराते हैं।
इसलिए, हम दानदाताओं के रूप में आपके समर्थन की आशा करते हैं जो हमारे काम को समझते हैं और इस उद्देश्य को फैलाने के इस प्रयास में भागीदार बनने के इच्छुक हैं। मीडिया में एक तरफा जेंडर पक्षपाती नेगेटिव का मुकाबला करने के लिए हमारे काम का समर्थन करें।
हमें तत्काल दान करने के लिए, ऊपर "अभी दान करें" बटन पर क्लिक करें। बैंक ट्रांसफर के माध्यम से दान के संबंध में जानकारी के लिए यहां क्लिक करें। click here.