झारखंड के एक IPS अधिकारी ने अपनी पत्नी पर शारीरिक, परिवारिक और मानसिक प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस अधिकारी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी उनके साथ हमेशा मारपीट करती है और फिर उनके खिलाफ ही उल्टा मारपीट का केस दर्ज करवा देती है।
क्या है पूरा मामला?
झारखंड के रामगढ़ में तैनात DSP किशोर कुमार रजक और उनकी पत्नी वर्षा श्रीवास्तव का झगड़ा सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद नया विवाद शुरू हो गया है। दोनों ने एक दूसरे पर मारपीट करने सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं। DSP किशोर कुमार ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी पर पिछले पांच साल से उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है।
आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक, रामगढ़ के डिप्टी एसपी किशोर रजक ने 3 सितंबर को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में उन्होंने नाखून से बने निशान को दिखाते हुए कहा कि उनकी पत्नी वर्षा श्रीवास्तव ने आज उन्हें घायल कर दिया और फिर घर से भाग गई।
किशोर रजक ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि पत्नी ने मुझपर अनगिनत बार हमले किए हैं। मेरी पत्नी के क्रुर, हिंसक व्यवहार से उनका बच्चा भी उससे नफरत करता है। उसको देखने भर से वह चिल्लाने लगता है। मेरे ना रहने पर मजबूरी में उसको उसके साथ रहना पड़ता है। आज सुबह हुई हिंसा का वीडियो देखें।
अधिकारी ने पत्नी गंभीर आरोप लगाते हुए आगे कहा कि वर्षा मेरा, मेरे माता-पिता और मेरे परिवार की छवि धूमिल करना चाहती है। साथ ही वह हर हाल में मुझे SDP रामगढ़ के पद से हटवाना और हजारों करोड़ों रुपए की वसूली करने की कोशिश कर रही है।
पोस्ट के आखिर में रजक ने लिखा कि मेरे रहते बच्चा किसी भी कीमत पर अपनी मां के पास नहीं जाएगा। बच्चा, मां को देखते ही मेरी तरफ भागता है, रोता है, चिल्लाता है। पुलिस, न्यायालय, सामाजिक संस्थाएं, महिला संस्थाएं जो भी चाहें, इसका टेस्ट कर सकता है।
पत्नी ने दर्ज कराई शिकायत
किशोर रजक ने आगे बताया कि इस मामले में पत्नी ने उनके खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया है। उन्होंने लिखा कि दिनांक 03/09/22 को पत्नी ने अचानक मुझपर हिंसक हमला किया और मुझे लहूलुहान कर दी। इतना ही नहीं मारपीट करने के बाद वह घर से भाग गई जिसकी पूरी वीडियो रिकॉर्डिंग मौजूद है।
अधिकारी ने अपने पोस्ट में कहा कि पत्नी के भागने के बाद मुझपर उल्टा मारपीट का आरोप ना लगे इसलिए मैंने बंगले के तीनों दरवाजे अंदर से बंद कर दिया और सभी दरवाजा तब खोला जब एक DSP, एक इंस्पेक्टर और एक दर्जन सब-इंस्पेक्टर अधिकारी आवास में पहुंचे।
किशोर ने आगे लिखा कि इसके बाद सभी अधिकारी आवास में ही मौजूद थे और पूछताछ जारी थी कि पत्नी अचानक आवास से गायब हो गई। बाद में पता चला कि पत्नी मुझपर मारपीट का आरोप लगाते हुए रामगढ़ के एक अस्पताल में भर्ती हो गई है। आज दो दिन बाद कुछ घंटे पहले पता चला कि पत्नी ने मेरे ही खिलाफ रामगढ़ महिला थाना में 498A का केस उसी दिन दर्ज करवा दिया है। यही नहीं केस में मेरे दो भाई और अज्ञात पर भी केस कर दिया गया है। पोस्ट के आखिर में किशोर रजक ने लिखा कि पत्नी ने रेप की धमकी देकर मुझसे जबरन शादी की है।
पत्नी ने आरोपों को किया खारिज
दूसरी तरफ, DSP किशोर कुमार रजक की पत्नी वर्षा श्रीवास्तव ने उपरोक्त सभी आरोपों को खारिज कर दिया है। वर्षा ने कहा कि उनकी कोर्ट मैरेज हुई थी, इसलिए रेप की धमकी देकर शादी करने का आरोप झूठी है। श्रीवास्तव ने अपने पति पर मारपीट का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज करवाई है। वर्षा श्रीवास्तव ने अपने फेसबुक अकाउंट पर कई वीडियो शेयर किए हैं। इन वीडियो में वो अपने पति पर मारपीट और दूसरी महिलाओं से संबंध रखने का आरोप लगाती नजर आ रही हैं।
महिला का कहना है कि पुलिस अधिकारी द्वारा वीडियो एडिट किया गया और इसके बाद शेयर किया गया। इससे पहले अप्रैल महीने में वर्षा ने किशोर पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। तब उन्होंने कहा था कि उनके पति का एक महिला के साथ अवैध संबंध है और उस महिला के साथ लिव-इन रिलेशन में रह रहे हैं। वर्षा का आरोप है कि किशोर उनके साथ घर पर मारपीट करते हैं और मानसिक रूप से भी प्रताड़ित करते हैं। फिलहाल, मामले की जांच जारी है।
CLICK HERE FOR VIDEO
पुरुषों के लिए समान अधिकारों के बारे में ब्लॉगिंग करना या जेंडर पक्षपाती कानूनों के बारे में लिखना अक्सर विवादास्पद माना जाता है, क्योंकि कई लोग इसे महिला विरोधी मानते हैं। इस वजह है कि अधिकांश ब्रांड हमारे जैसे पोर्टल पर विज्ञापन देने से कतराते हैं।
इसलिए, हम दानदाताओं के रूप में आपके समर्थन की आशा करते हैं जो हमारे काम को समझते हैं और इस उद्देश्य को फैलाने के इस प्रयास में भागीदार बनने के इच्छुक हैं। मीडिया में एक तरफा जेंडर पक्षपाती नेगेटिव का मुकाबला करने के लिए हमारे काम का समर्थन करें।
हमें तत्काल दान करने के लिए, ऊपर "अभी दान करें" बटन पर क्लिक करें। बैंक ट्रांसफर के माध्यम से दान के संबंध में जानकारी के लिए यहां क्लिक करें। click here.