मध्य प्रदेश के उज्जैन में पिछले दिनों एक शादीशुदा युवक पर हुए हमले का मास्टरमाइंड कोई नहीं बल्कि उसकी अपनी ही पत्नी निकली है। उज्जैन के चिमनगंज थाना क्षेत्र में पिछले सप्ताह कानीपुरा रोड पर एक युवक पर दो बदमाशों ने जानलेवा हमला किया था। इस घटना में उसकी पत्नी को कोई चोट नहीं आई थी, लेकिन शख्स ब्लेड और चाकू से हुए हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस मामले में पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पता चला कि घायल शख्स की पत्नी जो घटना वाले दिन आंसू बहा रही थी। वही इस हमले की मास्टरमाइंड है। पुलिस के मुताबिक, महिला ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति पर हमला करने का प्लान बनाई थी, जिसके बाद दोनों युवकों ने आकर उसके पति पर हमला किया था।
क्या है पूरा मामला?
अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक, विजयागंज मंडी में रहने वाला 25 वर्षीय योगेश पिछले हफ्ते अपनी पत्नी निकिता को लेकर आगर रोड गंगानगर ससुराल गया था। वहां से रात को दोनों बाइक से कानीपुरा होते हुए विजयागंज मंडी जा रहे थे। इस दौरान वैश्य टेकरी के पास निकिता ने टायलेट के लिए बाइक रुकवाई थी। तभी दो अनजान युवक आए और योगेश पर चाकू और ब्लेड से हमला कर दिए। इसके बाद हमलावर फरार हो गए। इस वारदात में हैरानी की बात यह है कि बदमाशों ने उसकी पत्नी को टच भी नहीं किया।
इसके बाद चिमनगंज थाना पुलिस ने निकिता की शिकायत पर पति पर हमला करने वाले दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की। इस दौरान जांच में सामने आया कि कपल की शादी अप्रैल माह में हुआ है। पत्नी की जिद्द पर पति उसे लेकर ससुराल चला गतया था। कुछ दिनों पहले कपल का शादी होना और पत्नी के कहने पर उज्जैन आने की बात सामने आने पर पुलिस को निकिता पर शक हुआ।
इसके बाद पुलिस ने उसके मोबाइल के कॉल रिकॉर्ड ट्रेस किए, जिसमें एक नंबर पर कई बार बात होना सामने आया। पुलिस ने नंबर को ट्रेस कर विष्णु कालोनी में रहने वाले पवन चंद्रवंशी को हिरासत में लिया। उसने अपने साथी राजेश उर्फ बंटू नरवरिया के साथ योगेश पर चाकू से हमला करने की बात कबूल कर लिया।
शादी से नाराज थी महिला
राजेश ने बताया कि आरोपी महिला निकिता का शादी से पहले ही पवन के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिजनों के दबाव में उसने अपनी मर्जी के खिलाफ योगेश से शादी की थी। हालांकि, इसके बावजूद वह पवन के साथ रहना चाहती थी। इसलिए उसने अपने पति योगेश पर हमले की योजना बनाई थी।
इंस्पेक्टर मालीवाड़ के अनुसार, दोनों हमलावरों को गिरफ्तार करने के बाद घटना की जांच के लिए उन्हें पुलिस कानीपुरा लेकर पहुंची थी। वहीं हमले में इस्तेमाल हुआ चाकू और बाइक को बरामद कर लिया गया है। घायल की पत्नी की भूमिका सामने आने पर उसे भी गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है। फिलहाल, मामले में आगे की जांच जारी है।
पुरुषों के लिए समान अधिकारों के बारे में ब्लॉगिंग करना या जेंडर पक्षपाती कानूनों के बारे में लिखना अक्सर विवादास्पद माना जाता है, क्योंकि कई लोग इसे महिला विरोधी मानते हैं। इस वजह है कि अधिकांश ब्रांड हमारे जैसे पोर्टल पर विज्ञापन देने से कतराते हैं।
इसलिए, हम दानदाताओं के रूप में आपके समर्थन की आशा करते हैं जो हमारे काम को समझते हैं और इस उद्देश्य को फैलाने के इस प्रयास में भागीदार बनने के इच्छुक हैं। मीडिया में एक तरफा जेंडर पक्षपाती नेगेटिव का मुकाबला करने के लिए हमारे काम का समर्थन करें।
हमें तत्काल दान करने के लिए, ऊपर "अभी दान करें" बटन पर क्लिक करें। बैंक ट्रांसफर के माध्यम से दान के संबंध में जानकारी के लिए यहां क्लिक करें। click here.