उत्तर प्रदेश (UP) के बिजनौर जिले में स्थित नूरपुर थाना एरिया से एक ऐसी दर्दनाक खबर सामने आई है, जिसे सुनकर आपका पति-पत्नी के पवित्र रिश्ते से विश्वास उठ जाएगा। दरअसल, यहां एक कलयुगी महिला ने अपने पति को जंजीरों से बांधकर घर के एक कमरे में कैद कर दी थी। रिपोर्ट के मुताबिक, तीन दिन तक पति भूख प्यास से तड़पता रहा, लेकिन पत्नी का दिल नहीं पसीजा। मंगलवार 11 अप्रैल को जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम पहुंची और पति की बेड़ियां काटी और उसे मुक्त कराया। पुलिस ने उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है। खबर लिखे जाने तक महिला की गिरफ्तारी नहीं हुई थी। फिलहाल, मामले में आगे की जांच जारी है।
क्या है पूरा मामला?
अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार, जिले के मोहल्ला रामनगर निवासी मोहम्मद हाशिम मुरादाबाद रोड पर एक अस्पताल चलाते हैं। उनकी पत्नी आफरीन अस्पताल में ही मरीजों को देखती है। बिजनौर जिले के नूरपुर थानाक्षेत्र में मुरादाबाद मार्ग स्थित एक मकान के सेकंड फ्लोर पर एक कमरे से किसी व्यक्ति के कराहने की आवाज आई तो राहगीरों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरा खुलवाया तो हाशिम वहां जंजीरों से बंधा हुआ पाया गया। कमरे में शख्स खिड़की पर लेटा हुआ था और उसके हाथ-पांव जंजीरों से बंधे हुए थे। पुलिस ने जांच पड़ताल कर शख्स को पानी पिलाया और बेड़ियां काटकर उसे मुक्त कराया। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पीड़ित ने बताई आपबीती
हाशिम ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि उसे उसकी पत्नी ने तीन दिन से जंजीरों से बांधकर कमरे में कैद कर रखा था। उसने बताया कि तीन दिनों के दौरान उसे खाना-पानी भी नही दिया गया। उसने पुलिस में पत्नी आफरीन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। थानाध्यक्ष नीरज शर्मा ने बताया कि हाशिम और उसकी पत्नी में काफी दिनों से घरेलू विवाद चल रहा है। कपल पहले भी कई बार एक दूसरे के खिलाफ शिकायत कर चुके हैं। हाशिम का मेडिकल कराया गया है और मामले में आगे की जांच की जा रही है।
हाशिम ने आफरीन से से की थी दूसरी शादी
पुलिस ने बताया कि पीड़ित हाशिम ने आफरीन से दूसरी शादी की थी। उसकी पहली पत्नी की मौत हो चुकी है। शादी के बाद से ही दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया था। पड़ोसियों के अनुसार हाशिम सिविल इंजीनियर है और वह काफी सालों तक कुवैत में नौकरी कर चुका है। उसके पहली पत्नी से भी दो बच्चे हैं।
नौकरी छोड़ने के बाद हाशिम ने नूरपुर में अपना अस्पताल खोला। आफरीन इस अस्पताल में पहले नर्स थी और बाद में पत्नी की मौत होने के बाद उसने आफरीन से शादी कर ली। दोनों के बीच संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है। पुलिस के अनुसार, जल्द ही सच्चाई का पता लगा लिया जाएगा। इस मामले में खबर लिखे जाने तक आफरीन की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
Woman Ties Husband In Chains Without Food & Water For Three Days; UP Police Comes To His Rescue
पुरुषों के लिए समान अधिकारों के बारे में ब्लॉगिंग करना या जेंडर पक्षपाती कानूनों के बारे में लिखना अक्सर विवादास्पद माना जाता है, क्योंकि कई लोग इसे महिला विरोधी मानते हैं। इस वजह है कि अधिकांश ब्रांड हमारे जैसे पोर्टल पर विज्ञापन देने से कतराते हैं।
इसलिए, हम दानदाताओं के रूप में आपके समर्थन की आशा करते हैं जो हमारे काम को समझते हैं और इस उद्देश्य को फैलाने के इस प्रयास में भागीदार बनने के इच्छुक हैं। मीडिया में एक तरफा जेंडर पक्षपाती नेगेटिव का मुकाबला करने के लिए हमारे काम का समर्थन करें।
हमें तत्काल दान करने के लिए, ऊपर "अभी दान करें" बटन पर क्लिक करें। बैंक ट्रांसफर के माध्यम से दान के संबंध में जानकारी के लिए यहां क्लिक करें। click here.