उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur Teacher Shoots Himself) में बुधवार को पेशे से टीचर एक शख्स ने अपने माथे पर गोली मारकर खुदकुशी कर ली। टीचर के खिलाफ उसकी पत्नी ने दहेज उत्पीड़न की FIR दर्ज करा रखी थी। इतना ही नहीं पत्नी उसको बेटी से भी मिलने नहीं दे रही थी। इससे वह काफी डिप्रेशन में था। रिपोर्ट की मानें तो पीड़िता को उसकी पत्नी कथित तौर पर काफी समय से प्रताड़ित कर रही थी।
क्या है केस?
37 वर्षीय रितेश द्विवेदी (Ritesh Dwivedi) ऑनलाइन कोचिंग पढ़ाते थे। 2014 में उन्होंने दबौली (Dabouli) निवासी कोमल से शादी की थी। लेकिन दो साल पहले दोनों के बीच अनबन के चलते पत्नी अपने मायके चली गई थी। वह अपने साथ 4 साल की बेटी आध्या (Adhya) को भी ले गई थी। बाद में 2019 में उसने अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की FIR दर्ज करा दी। इसी को लेकर रितेश डिप्रेशन में था।
पीड़िता के पिता के मुताबिक, पुलिस में शिकायत के बाद से पूरा परिवार लगातार दहशत में जी रहा था। रितेश बहुत डरा हुआ था, क्योंकि उसकी अलग हुई पत्नी कथित तौर पर उसके पूरे परिवार को जेल भेजने की धमकी दे रही थी। पिता के मुताबिक, इसके बाद से ही उनका बेटा डिप्रेशन में था। पिता ने आरोप लगाया है कि पत्नी की तरफ से झूठी मुकदमेबाजी करने की वजह से परेशान उनके बेटे ने अपने माथे पर गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
पति को बेटी से नहीं मिलने दे रही थी पत्नी
बीमा अस्पताल से रिटायर हुए पीड़िता के पिता सूर्य प्रकाश द्विवेदी (Surya Prakash Dwivedi) ने कहा कि उनके बेटे को उनकी बेटी से मिलने नहीं दिया जा रहा है। पिछले सप्ताह रितेश पत्नी और बेटी से मिलना चाहता था, लेकिन वह न तो खुद मिल रही थी और न ही बेटी को मिलने दे रही थी। इसके बाद से रितेश काफी परेशान हो गया और बुधवार को उसने गोली मारकर खुदकुशी कर ली।
पुलिस का बयान
आत्महत्या की जानकारी मिलने पर बर्रा थाने (Barra police station) की पुलिस मौके पर पहुंची। एडीसीपी मनीष सोनकर (ADCP Manish Sonkar) ने बताया कि युवक ने मानसिक तनाव के चलते तमंचे से गोली मारकर खुदकुशी की है। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।
READ ARTICLE IN ENGLISH
Kanpur Teacher Shoots Himself After Alleged False Dowry Case By Wife & Not Being Allowed To Meet Daughter
Join our Facebook Group or follow us on social media by clicking on the icons below
If you find value in our work, you may choose to donate to Voice For Men Foundation via Milaap OR via UPI: voiceformenindia@hdfcbank (80G tax exemption applicable)