मिलनाडु से सामने आई एक दुखद घटना में 26 वर्षीय केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के कांस्टेबल ने गुरुवार तड़के चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Chennai international Airport) पर एक टॉयलेट के अंदर खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। यह घटना गुरुवार सुबह करीब सात बजे की है। पुलिस ने कहा कि आत्महत्या के पीछे कारणों का पता नहीं चल पाया है।
क्या है पूरा मामला?
मृतक CISF जवान की पहचान राजस्थान के सतलवास गांव के रहने वाले यशपाल यादव (Yashpal Yadav) के रूप में हुई है, जो 2017 में सीआईएसएफ में शामिल हुए थे। रेस्ट रूम में प्रवेश करते ही यशपाल ने अपनी सर्विस पिस्टल से खुद को गोली मार ली, जिसके बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वह गुरुवार को डिपार्चर टर्मिनल पर तैनात थे।
गोलियों की आवाज सुनकर एयरपोर्ट पर भगदड़ जैसी स्थिति हो गई। लोगों को समझ नहीं आ रहा था कि गोली कहां से और किसने चलाई। एयरपोर्ट पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। फिलहाल, उनकी आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है।
आत्महत्या के कई कारण हो सकते हैं, लेकिन किसी के साथ बात करना और अपनी समस्या साझा करना निश्चित रूप से आपका मार्गदर्शन और मदद कर सकता है। कृपया किसी भी स्थिति में अतिवादी कदम न उठाएं। नीचे बताए गए किसी भी पुरुष अधिकार एनजीओ से संपर्क करें।
आत्महत्या रोकथाम संपर्क डिटेल्स
पारिवारिक समस्याओं और झूठे मामलों की धमकियों के कारण संकट में पड़े पुरुष यहां दिए गए लिस्ट में से किसी भी गैर सरकारी संगठन से संपर्क कर सकते हैं। ये संगठन हैं मेन वेलफेयर ट्रस्ट (Men Welfare Trust), माय नेशन होप फाउंडेशन (MyNation Hope Foundation), सेव इंडियन फैमिली फाउंडेशन (Save Indian Family Foundation) और वास्तव फाउंडेशन (Vaastav Foundation)
ये भी पढ़ें:
नागपुर: 38 वर्षीय डॉक्टर ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में पत्नी और बहनोई पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप
महाराष्ट्र: जलगांव के शख्स ने अपने नाबालिग बच्चों के साथ की खुदकुशी, पत्नी और उसके परिवार वालों ने पुलिस में दर्ज कराई थी शिकायत
ARTICLE IN ENGLISH:
26-Year-Old CISF Constable Shoots Himself Dead On Duty At Chennai Airport | Speak Up Men
Join our Facebook Group or follow us on social media by clicking on the icons below
If you find value in our work, you may choose to donate to Voice For Men Foundation via Milaap OR via UPI: voiceformenindia@hdfcbank (80G tax exemption applicable)