उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ (Azamgarh) जिले के रहने वाले एक व्यक्ति को अपनी पत्नी का अपहरण करने और दहेज के लिए प्रताड़ित करने के झूठे आरोप में 13 महीने तक जेल में बिताना पड़ा। जिस पत्नी के अपहरण और दहेज प्रताड़ना के आरोप में पति 13 महीने जेल में रहा, वह अपने प्रेमी के साथ रह रही थी। एक साल से अधिक समय के बाद 9 नवंबर को यूपी पुलिस (UP Police) ने पत्नी को इटावा से गिरफ्तार कर लिया, जहां वह अपने प्रेमी के साथ रह रही थी। पति का आरोप है कि आरोपी पत्नी करीब 2 साल पहले 3 लाख रुपये के जेवर लेकर फरार हो गई थी।
क्या है पूरा मामला?
जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के मसोना गांव में राजेंद्र गोंड के बेटे दीपू गोंड़ (Deepu Gond) रहता है। 11 जून, 2019 को उसकी शादी मऊ के छोटी डाड़ी गांव निवासी मगरू गोंड की बेटी रुचि गोंड नाम की महिला से हुई थी। दीपू सब्जी और ठेले पर गन्ने का रस बेचकर अपना गुजारा करता था। दीपू ने बताया कि कुछ दिन तो सब कुछ ठीक रहा, लेकिन इसके बाद रुचि फोन पर नियमित रूप से किसी से बात करने लगी। इसको लेकर अक्सर दोनों के बीच झगड़ा होने लगा। धीरे-धीरे दोनों के बीच यह विवाद इतनी बढ़ गई कि कुछ दिनों में रुचि पति को छोड़कर अपने मामा के यहां चली गई।
इसके बाद मामले को सुलझाने के लिए जीयनपुर कोतवाली में दोनों परिवारों के बीच पंचायत हुई। समझौता होने के बाद वह फिर पति के साथ ससुराल आ गई। दीपू का आरोप है कि एक सप्ताह भी नहीं बीता था कि रुचि 20 सितंबर, 2019 को ससुराल से करीब 3 लाख रुपये की ज्वेलरी लेकर भाग गई। इस बारे में पति ने कोतवाली में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई।
पति और परिवार पर दहेज उत्पीड़न का आरोप
वहीं, दूसरी तरफ रुचि के फरार होते ही उसकी मां माया देवी ने जीयनपुर थाने में प्रार्थना पत्र दिया और आरोप लगाया कि रुचि को उसके पति दीपू, ससुर राजेंद्र गोंड और जेठानी विनीता दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। 27 सितंबर 2019 को 498A, 364 और दहेज प्रतिशेध अधिनियम धारा 4 के तहत मुकदमा दर्ज कराया।
पति को 13 महीने के लिए भेजा गया जेल
एफआईआर दर्ज होने के बाद यूपी पुलिस ने सितंबर, 2019 में पति को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पति को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। बेचारा दीपू 13 महीने तक जेल में रहा। हालांकि, एक साल से अधिक समय तक सलाखों के पीछे रहने के बाद साल 2020 में उसे हाईकोर्ट से जमानत मिल गई। दीपू ने बताया कि जमानत और मुकदमा लड़ने के लिए पिता ने अपनी जमीन बेच दी। मैं सब्जी बेचता था और ठेले पर गन्ने का जूस बेचकर रोजी-रोटी चलाता था।
यूपी पुलिस ने पत्नी को किया गिरफ्तार
अपनी गिरफ्तारी के दौरान दीपू बार-बार दोषी नहीं होने की बात कहता रहा, लेकिन उसकी कहीं नहीं सुनी गई। जमानत पर रिहा के बाद भी उसने कोतवाली पुलिस से पत्नी का पता लगाने की बात कही। इसके बाद पुलिस ने कोशिश की। तब पता चला कि रुचि इटावा में अपने प्रेमी के साथ रह रही है। दीपू गोंड ने अब सास माया देवी, रुचि के मामा निरंजन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
READ ARTICLE IN ENGLISH
https://mensdayout.com/up-man-spends-13-months-in-jail-on-false-kidnapping-dowry-harassment-charges-wife-found-living-with-lover/
Join our Facebook Group or follow us on social media by clicking on the icons below
If you find value in our work, you may choose to donate to Voice For Men Foundation via Milaap OR via UPI: voiceformenindia@hdfcbank (80G tax exemption applicable)