हरियाणा पुलिस (Haryana Police) ने करनाल में अपने पति की हत्या करने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया है। महिला पर प्रेम-प्रसंग के चलते प्रेमी की मदद से पति की हत्या करवाने का आरोप है। पुलिस ने आरोपी पत्नी सहित तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि महिला स्कूल के दिनों से ही दूसरे पुरुष के साथ रिश्ते में थी और शादी के बाद भी प्रेमी के साथ उसका अफेयर जारी रहा।
क्या है पूरा मामला?
मृतक अमनदीप (Amandeep) की शादी साल 2016 में रवींद्र कौर उर्फ रिम्पी (Ravindra Kaur alias Rimpi) से हुई थी। दंपति की डेढ़ साल की बेटी है। रविंद्र कौर उर्फ रिम्पी का सनी के साथ अफेयर तब से चल रहा था जब वह अंबाला के स्कूल में पढ़ रही थी। रिम्पी की शादी के बाद भी युवक के साथ उसका अफेयर चलता रहा। रिम्पी ने अपने पति अमनदीप से बातचीत कर पूरी कहानी शादी के बाद ही बता दी थी, जिसपर अमनदीप ने उसको सन्नी के साथ बातचीत की अनुमति दे दी। हालांकि, यहां से चीजें और खराब होती गईं।
मृतक के परिवार के अनुसार, अमनदीप घर से रोजाना गांव उचाना में बनी जी-लैब में ग्राफिक डिजाइनर का करने जाता था। 24 नवंबर को भी वह रोजाना की तरफ अपनी बाइक पर लैब से घर के लिए निकला, लेकिन वापस घर नहीं पहुंचा। जब काफी समय तक वह घर नहीं आया तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कहीं भी उसका पता नहीं चला। बाद में इसकी सूचना पुलिस को दी गई और अगले दिन उसका तरावड़ी के खेतों में शव पड़ा मिला। अमनदीप के सिर एवं गर्दन पर चोट के निशान मिले।
ऐसे हुई हत्या
जांच में पता चला कि रिम्पी अपने बहन की शादी में अंबाला गई हुई थी। 24 नवंबर की रात को सन्नी ने अमनदीप को अफीम लेने के लिए बुलाया और अपने साथ दोस्त कुनाल एवं मनी पेंटर को ले गया। इसके बाद उन्होंने सन्नी को अफीम देने के बाद अमनदीप को खेतों में ले जाकर उसके सिर पर हथोड़े के वार कर उसकी हत्या कर दी।
परिजनों ने बताया कि रविंद्र कौर कोई भी काम अकेले नहीं करती थी। जब भी कोई काम करती, तब वो अपने साथ अपने पति अमनदीप को लेकर जरूर जाती थी और इस वजह से परिवार के किसी भी सदस्य को कौर पर जरा भी शक नहीं हुआ।
पति की हत्या का अफसोस नहीं
एसपी गंगाराम पुनिया (SP Gangaram Punia) ने बताया कि अंबाला से तीन युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। उनके बाद मृतक की पत्नी रविंद्र कौर को भी पूछताछ के लिए बुलाया। पुलिस को पूछताछ के बाद पत्नी पर शक हुआ और बाद में चारों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिन्हें 29 नवंबर को कोर्ट में पेश किया गया। वहीं, पुलिस का कहना है कि रविंद्र कौर को अपने पति की हत्या का कोई मलाल नहीं है।
ये भी पढ़ें:
गुजरात: जुड़वा बच्चों के साथ प्रेमी संग भागी वडोदरा की महिला, पति ने पुलिस पर लगाया कार्रवाई नहीं करने का आरोप
झूठे अपहरण और दहेज प्रताड़ना के आरोप में 13 महीने जेल में रहा यूपी का पति, 3 लाख की ज्वेलरी लेकर भागी ‘फरेबी’ पत्नी प्रेमी संग गिरफ्तार
पुरुषों के लिए समान अधिकारों के बारे में ब्लॉगिंग करना या जेंडर पक्षपाती कानूनों के बारे में लिखना अक्सर विवादास्पद माना जाता है, क्योंकि कई लोग इसे महिला विरोधी मानते हैं। इस वजह है कि अधिकांश ब्रांड हमारे जैसे पोर्टल पर विज्ञापन देने से कतराते हैं।
इसलिए, हम दानदाताओं के रूप में आपके समर्थन की आशा करते हैं जो हमारे काम को समझते हैं और इस उद्देश्य को फैलाने के इस प्रयास में भागीदार बनने के इच्छुक हैं। मीडिया में एक तरफा जेंडर पक्षपाती नेगेटिव का मुकाबला करने के लिए हमारे काम का समर्थन करें।
हमें तत्काल दान करने के लिए, ऊपर "अभी दान करें" बटन पर क्लिक करें। बैंक ट्रांसफर के माध्यम से दान के संबंध में जानकारी के लिए यहां क्लिक करें। click here.