मलयालम के मशहूर अभिनेता और निर्माता विजय बाबू (Vijay Babu) पर कथित यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया है। केरल पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर अभिनेता के खिलाफ यह मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, उन्हें 22 अप्रैल को शिकायत मिली थी, जिसके बाद उन्होंने विजय बाबू के खिलाफ शिकायत रजिस्टर की। शिकायतकर्ता महिला ने अभिनेता पर बहुत ही गंभीर आरोप लगाए हैं।
महिला ने अभिनेता पर काम देने के बहाने कथित तौर पर उसका शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है। दूसरी तरफ विजय बाबू ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर इस मामलें में अपनी सफाई पेश की है। अभिनेता ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि महिला उन्हें गलत तरीके से फंसाने की कोशिश कर रही हैं।
क्या है मामला?
22 अप्रैल को शिकायतकर्ता महिला ने अभिनेता विजय बाबू के खिलाफ एक मामला दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया गया कि उन्होंने 13 मार्च से 14 अप्रैल, 2022 तक उसका शारीरिक और यौन शोषण किया। पीड़िता ने फेसबुक ग्रुप पर वीमेन अगेंस्ट सेक्सुअल हैरेसमेंट (Women Against Sexual Harassment) नामक एक पोस्ट में कथित यौन हमले के बारे में विस्तार से बताया है। विजय बाबू पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 376, 506 और 323 के तहत यौन उत्पीड़न, आपराधिक धमकी और जानबूझकर नुकसान पहुंचाने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। महिला ने केरल के एर्नाकुलम दक्षिण पुलिस थाने में जाकर अपनी शिकायत दर्ज करवाई है।
महिला का आरोप
पीड़िता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि विजय बाबू ने फिल्म उद्योग में उसे बेहतर अवसर देने का वादा करके एर्नाकुलम में अपने अपार्टमेंट में उसे कई बार प्रताड़ित किया। बाद में, महिला द्वारा विजय बाबू पर बलात्कार और गंभीर शारीरिक नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया गया। इस मामले में पुलिस अभी तक उससे पूछताछ नहीं की है।
पीड़िता ने अपने पोस्ट की शुरुआत यह कहते हुए की कि वह उन्हें इंडस्ट्री में कुछ सालों से जानती हैं और उनके साथ एक फिल्म में काम किया है। महिला का आरोप है कि, जब वह इंडस्ट्री में नई थी, तब विजय बाबू ने एक अच्छे दोस्त की तरह उनका ख्याल रखा और उनको गाइडेंस दीं। लेकिन इसके आड़ में वह उनका यौन शोषण कर रहे थे।
महिला का आरोप है कि वह जब यौन संबंध के लिए मना कर देती थीं, तब विजय बाबू उनकी मर्जी के खिलाफ जाते थे और उनका रेप करते थे। ऐसा अभिनेता ने उसके साथ करीब एक-डेढ़ महीने किया था। महिला का आरोप है कि बाबू उन्हें नशीली गोलियां खिलाते थे या फिर शराब पिलाते थे, जिससे वह नशे में हो जाती थीं और फिर वह उसका यौन शोषण किया करते थे।
उसका आरोप है कि विजय बाबू उसके लिए एक राक्षस है। उसने शादी और फिल्म में रोल देने का वादा करके सिर्फ यौन शोषण किया। साथ ही जिंदगी बर्बाद करने की धमकी भी थी। उसका आरोप है कि इतना ही नहीं शारीरिक रूप से भी बहुत प्रताड़ित किया। महिला का आरोप है कि विजय बाबू ने धमकी दी थी कि अगर वह इस बार में किसी को बताएंगी, तो वह उसके प्राइवेट वीडियो को पब्लिक कर देंगे।
अभिनेता ने महिला ने नाम का किया खुलासा
मामला दर्ज होने के कुछ घंटे बाद बाबू फेसबुक पर लाइव आकर महिला के नाम का खुलासा कर दिया। उन्होंने खुद को निर्दोष होने का दावा किया और कहा कि वह खुद महिला के असली शिकार हैं। कोच्चि शहर के पुलिस उपायुक्त वी यू कुरियाकोस ने कहा कि अभिनेता के खिलाफ बलात्कार पीड़िता के नाम का खुलासा करने के आरोप में एक और मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि जांच जारी है। दुष्कर्म का मामला दर्ज होने के बाद वह फरार हो गए हैं।
खुद को बताया विक्टिम
विजय बाबू ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को गलत बताया है। उनका कहना है कि महिला उन्हें गलत तरीके से फंसाने की कोशिश कर रही हैं। अभिनेता ने कहा कि मुझे किसी बात का डर नहीं है, क्योंकि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है, जिस महिला ने मेरे खिलाफ आरोप लगाया है, मैं उसे 2018 से ही जानता हूं और यहां विक्टिम मैं खुद ही हूं। अभिनेता ने दावा किया है कि वे निर्दोष हैं और उनके पास अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए काफी सारे सबूत भी हैं। उनका कहना है कि वे उस महिला के खिलाफ मानहानि का केस भी करेंगे। उन्होंने कहा कि उनके पास महिला के साथ बातचीत के 400 स्क्रीनशॉट्स मौजूद हैं, जिन्हें वे कोर्ट में सबके सामने पेश करेंगे।
विजय बाबू ने कहा कि मैंने महिला को पिछले डेढ़ साल से कोई मैसेज नहीं भेजा है। बाबू ने कहा कि वह छवि खराब करने के लिए उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराएंगे। उन्होंने कहा कि मैं देश के कानून का सम्मान करता हूं, लेकिन मैं पीड़ित हूं और मेरी पहचान उजागर हो गई है। दूसरे पक्ष की पहचान भी उजागर क्यों नहीं की जानी चाहिए? बता दें कि विजय बाबू मलयालम फिल्मों के एक जाने माने अभिनेता और निर्माता हैं। ‘फ्राइडे फिल्म हाउस (Friday Film House)’ के नाम से उनका एक प्रोडक्शन हाउस भी है।
ARTICLE IN ENGLISH:
https://mensdayout.com/metoo-read-vijay-babus-side-malayalam-film-producer-charged-with-rape-revealing-survivors-identity/
Join our Facebook Group or follow us on social media by clicking on the icons below
If you find value in our work, you may choose to donate to Voice For Men Foundation via Milaap OR via UPI: voiceformenindia@hdfcbank (80G tax exemption applicable)