उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) में आशा भर्ती के लिए स्वास्थ्य विभाग की एक महिला अधिकारी द्वारा ऑन कैमरा रिश्वत लेते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। प्रयागराज के सैदाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात ब्लॉक कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर (BPCM) चंदा मौर्य ऑन कैमरा रिश्वत लेती हुई दिख रही हैं। पिछले 5 दिनों के दौरान अधिकारी द्वारा रिश्वत लेने के 2 वीडियो वायरल हुए हैं। वीडियो सामने आने के बाद मामले की जांच शुरू हो चुकी है। वहीं, महिला मैनेजर ने कहा कि मुझे फंसाया गया है।
क्या है पूरा मामला?
दैनिक भास्कर के मुताबिक, ये वीडियो सोशल मीडिया पर मिला है। वायरल वीडियो में BPCM चंदा मौर्य अपने कार्यालय में बैठी हैं। सामने एक आशा वर्कर बैठी हुई है। आशा कार्यकर्ता किसी और के लिए आशा पद पर चयन के लिए 5,000 रुपए चंदा मौर्य को रिश्वत के तौर पर दे रही हैं।
वीडियो में दिख रहा है कि BPCM हाथ में पैसा लेते हुए गिन रही हैं और ये भी कह रही हैं कि काम होने के बाद 2,000 रुपए और पहुंचा देना। पैसा गिनकर अपने कोट की जेब में रख लेती हैं। इस दौरान एक शख्स सामने खड़ा हुआ है, जोकि गुपचुप तरीके से पूरे मामले का वीडियो बना लेता है।
अधिकारी की सफाई
अपनी सफाई में एक वीडियो जारी कर चंदा मौर्य ने कहा कि ये वीडियो कैसे बनाया। मुझे कुछ नहीं पता। मुझ पर गलत आरोप लगाया जा रहा है। ये जो आशा के बेटे हैं, वो धमकाते हैं कि मेरी मां काम करे या न करे। पैसा जाना चाहिए। मुझे फंसाने के लिए ये सब किया जा रहा है।
जांच शुरू
CMO नानक सरन ने भास्कर से कहा कि अभी कमेटी गठित की है। ACMO निशा सोनकर को नोडल अधिकारी बनाया है। वायरल वीडियो की जांच हो रही है। वहीं, ACMO निशा सोनकर ने कहा कि अभी BPCM का बयान दर्ज नहीं हो पाया है। उनके बयान और वीडियो में दिखने वाले साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पुरुषों के लिए समान अधिकारों के बारे में ब्लॉगिंग करना या जेंडर पक्षपाती कानूनों के बारे में लिखना अक्सर विवादास्पद माना जाता है, क्योंकि कई लोग इसे महिला विरोधी मानते हैं। इस वजह है कि अधिकांश ब्रांड हमारे जैसे पोर्टल पर विज्ञापन देने से कतराते हैं।
इसलिए, हम दानदाताओं के रूप में आपके समर्थन की आशा करते हैं जो हमारे काम को समझते हैं और इस उद्देश्य को फैलाने के इस प्रयास में भागीदार बनने के इच्छुक हैं। मीडिया में एक तरफा जेंडर पक्षपाती नेगेटिव का मुकाबला करने के लिए हमारे काम का समर्थन करें।
हमें तत्काल दान करने के लिए, ऊपर "अभी दान करें" बटन पर क्लिक करें। बैंक ट्रांसफर के माध्यम से दान के संबंध में जानकारी के लिए यहां क्लिक करें। click here.