राजस्थान की राजधानी जयपुर (Jaipur the capital of Rajasthan) से एक बहू द्वारा खाने में जहर देकर अपनी सास की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, बहू पर आरोप है कि उसने भिंडी की सब्जी में जहर मिलाकर अपनी सास को दी थी, जिससे मौत हो गई। महिला की मौत के बाद मालवीय नगर थाने में मृतका के पति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। ससुर ने बहू सहित उसके मायके के चार लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कराया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह मामला पिछले साल अगस्त का है।
क्या है पूरा मामला?
मृतका के पति का आरोप है कि गेहूं में रखने वाली दवाई (जहर) बहू ने सब्जी में मिलाकर अपनी सास को खिला दी। ससुर ने आरोप लगाया है कि बहू ने अपने परिवार के साथ इसकी प्लानिंग की थी। भास्कर के अनुसार, घर पर लगे CCTV फुटेज में बहू बगल के प्लाट में कुछ फेंकते हुए दिखाई भी दे रही है। अगस्त 2022 में हुई इस घटना की FSL रिपोर्ट 9 जनवरी 2023 को सामने आई है। मामले की जांच कर रहे मालवीय नगर थाने के SHO ने बताया कि FSL रिपोर्ट में भी जहर से मौत होना सामने आया है।
SHO हरिसिंह दूधवाल ने बताया कि मॉडल टाउन मालवीय नगर निवासी 63 वर्षीय अशोक कुमार मीना ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वह भारतीय रेलवे से इंजीनियर के पद से रिटायर्ड कर्मचारी हैं। अधिकारी ने बताया कि वह अपनी 60 वर्षीय पत्नी चंद्रकला, बेटे राहुल कांवट (35) और बेटी वंदना कांवत (32) के साथ रहते थे। साल 2009 में बेटी वंदना की शादी हो गई थी। इसके बाद दो मंजिला मकान में कपल अपने बेटे राहुल के साथ रहने लगे। दिसंबर 2017 में राहुल की शादी कठूमर अलवर निवासी सरोज (28) से हुई।
शादी के बाद कपल के बीच होने लगे झगड़े
अशोक ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि शादी के बाद से ही बहू सरोज पति और सास से झगड़ा करती थी। अपने मां-बाप ढकेली-रमेश चंद और भाई रिंकू को बुलाकर भी झगड़ती थी। वह हम सभी को केस कर जेल भेजने की धमकियां देती रहती थी। उन्होंने बताया कि अक्टूबर 2018 में एक पोते की जन्म हुई, लेकिन उसके बाद भी कपल के बीच झगड़े बंद नहीं हुए। करीब दो साल से लगातार झगड़े से परिवार परेशान रहा।
दिसंबर 2020 में बेटे के ससुर रमेश ने दामाद और बेटी को घर की पहली मंजिल पर बने पोर्शन में शिफ्ट करवा दिया। इसके बाद सात दिन के लिए बेटी को अपने साथ ले जाने की कहा। करीब 2 महीने तक नहीं लौटी तो 16 फरवरी 2021 को अशोक खुद जाकर बहू सरोज को घर लेकर आए। इसके बाद उसने दोबारा परिवार से झगड़ना शुरू कर दिया।
ससुराल छोड़कर चली गई मायके
घर पर झगड़ा कर पौने तीन साल के बेटे को छोड़ अप्रैल 2022 में बहू अपने भाई रिंकू को बुलाकर अपने मायके चली गई। पोते के मां से अलग होने के कारण उसे बार-बार बुलाने की कोशिश की गई। इसके बाद 21 जुलाई को उसका भाई रिंकू उसे घर वापस लेकर आया। बातचीत कर कहा कि आगे से उसकी बहन सरोज परिवार के किसी भी सदस्य से झगड़ा नहीं करेगी। इसके बाद मकान के नीचे वाले फ्लोर पर ही ही बेटा-बहू और पोते के साथ रहने लगे।
शिकायतकर्ता के मुताबिक, 2 अगस्त 2022 की रात बहू ने खाने के लिए भिंडी प्याज की मिक्स सब्जी बनाई। रात करीब 8:30 बजे सभी ने खाना खाया। खाना खाने के बाद चन्द्रकला बरामदे में घूमने लगी। इसके बाद करीब पौन घंटे बाद ही उसे बेचैनी होने लगी। उलटियां आने पर उसे बेडरूम में लिटा दिया गया। फिर हालत ज्यादा खराब होने पर उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।
डॉक्टर का बयान
पीड़ित अशोक ने बताया कि दो अगस्त की रात को डॉक्टर ने उसे ICU में भर्ती कर लिया। इलाज के दौरान ICU से बाहर आकर डॉक्टर ने बताया कि चन्द्रकला ने जहर खा लिया है या दिया गया है। यह सुनते ही परिजनों के होश उड़ गए। इसके बाद ससुर ने तुरंत डॉक्टर से इलाज करने को कहा। डॉक्टर ने बताया कि जब तक कौन सा जहर है यह पता नहीं चल जाता, इलाज संभव नहीं है। इसके बाद 3 अगस्त 2022 को इलाज के दौरान चन्द्रकला की मौत हो गई।
पुलिस ने जयपुरिया अस्पताल में चन्द्रकला का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया। अपेक्स अस्पताल की रिपोर्ट में चन्द्रकला की मौत जहर से होना बताया। जयपुरिया में हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण गोपनीय रखा गया। पुलिस ने FSL के लिए बिसरा भेजा। चन्द्रकला की मौत के करीब डेढ़ महीने बाद पति अशोक ने बहू सरोज (28), उसके पिता रमेश चन्द मीना, मां ढकेली और भाई रिंकू के खिलाफ हत्या कर सबूत मिटाने का मामला दर्ज करवाया।
पुलिस का बयान
पुलिस की ओर से करवाई FSL रिपोर्ट में भी चन्द्रकला की मौत उसी से होना सामने आया है। SHO (मालवीय नगर ) हरिसिंह दूधवाल ने भास्कर से कहा कि मृतका चन्द्रकला का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया था। FSL को भेजी रिपोर्ट में जहर (एल्युमिनियम फास्फाइड) से मौत होना सामने आया है। पैथालोजी की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। जहर लिया गया है या दिया गया है, इस संबंध में आगे की जांच की जा रही है।
पुरुषों के लिए समान अधिकारों के बारे में ब्लॉगिंग करना या जेंडर पक्षपाती कानूनों के बारे में लिखना अक्सर विवादास्पद माना जाता है, क्योंकि कई लोग इसे महिला विरोधी मानते हैं। इस वजह है कि अधिकांश ब्रांड हमारे जैसे पोर्टल पर विज्ञापन देने से कतराते हैं।
इसलिए, हम दानदाताओं के रूप में आपके समर्थन की आशा करते हैं जो हमारे काम को समझते हैं और इस उद्देश्य को फैलाने के इस प्रयास में भागीदार बनने के इच्छुक हैं। मीडिया में एक तरफा जेंडर पक्षपाती नेगेटिव का मुकाबला करने के लिए हमारे काम का समर्थन करें।
हमें तत्काल दान करने के लिए, ऊपर "अभी दान करें" बटन पर क्लिक करें। बैंक ट्रांसफर के माध्यम से दान के संबंध में जानकारी के लिए यहां क्लिक करें। click here.