मध्य प्रदेश के ग्वालियर (Gwalior of Madhya Pradesh) में एक होटल मालिक के हनीट्रैप में फंसने का मामला सामने आया है। एक 25 वर्षीय युवती ने होटल मालिक से पहले फेसबुक पर दोस्ती की, फिर अश्लील चैट करने लगी। होटल मालिक को मामले में जब कुछ गलत लगा तो उसने युवती से बातचीत बंद कर दी। इसके बाद युवती ने एक दिन उसे मिलने के लिए बुलाया और फर्जी रेप केस में फंसाने की धमकी देकर एक करोड़ रुपए की मांग की। रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों के बीच 20 लाख रुपए में डील तय हो गई थी।
युवती ने होटल मालिक से एक लाख रुपए तुरंत ले लिए और बाकी के रकम इसी साल 29 जनवरी को देना तय हुआ। होटल मालिक ने युवती से बातचीत को अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया। जब युवती के फिर से उसे ब्लैकमेल करने की कोशिश तो होटल मालिक सारे सबूतों के साथ थाने पहुंच गया और उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। नोटिस जारी होने के बाद युवती थाने पहुंचीं और होटल मालिक पर रेप का आरोप लगाया। पुलिस ने महिला की शिकायत पर होलट मालिक के खिलाफ भी क्रॉस FIR दर्ज की है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
क्या है पूरा मामला?
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, ग्वालियर शहर के पड़ाव निवासी 29 वर्षीय मोहित गर्ग होटल कारोबारी हैं। पड़ाव में ही शेल्टर नाम से उनका होटल है। उन्होंने पुलिस को बताया कि युवती की ओर से उन्हें फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट मिली थी। उन्होंने महिला के फ्रेंड रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट कर लिया। इसके बाद एक-दो बार चैटिंग पर बात होने के बाद युवती अश्लील बातें करने लगी। गलत तरीके से बात करने पर उन्हें लगा कि युवती का नेचर ठीक नहीं है। इसके बाद उन्होंने युवती को फेसबुक पर ब्लॉक कर दिया। फिर भी युवती ने उनसे बात करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने बात नहीं की।
युवती ने किसी और लड़की के जरिए फोन कर इसी साल 28 जनवरी को इंदरगंज चौराहे पर मिलने बुलाया। युवती अपने चाचा संजय गर्ग और चाचा के दोस्त राकेश कुशवाह के साथ उनसे मिलने पहुंची। युवती ने कारोबारी से कहा कि तुम पर रेप का झूठा मामला दर्ज कराऊंगी। अगर बचना चाहते हो तो एक करोड़ रुपए देना होंगे। दूसरे दिन दोबारा युवती ने उनसे मुलाकात की। युवती ने कारोबारी से 20 लाख रुपए में डील तय की। एक लाख रुपए कारोबारी ने युवती को एडवांस के रूप में दिए। इस पूरी बातचीत को उन्होंने अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया। इस डील में युवती से 20 लाख रुपए लेने के बाद मामला दर्ज न कराने की बात हुई सुनाई दे रही है।
युवती का आरोप
युवती ने अपनी शिकायत में कहा कि मोहित ने उससे फेसबुक पर दोस्ती की, फिर अश्लील बातचीत की। इसके बाद उसे मिलने बुलाकर उसके साथ जबरन रेप किया। इस दौरान मोहित ने उसकी तस्वीरें भी ली। महिला ने कहा कि फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर मिलने कि लिए बुलाया और कार में ले जाकर बलात्कार किया। जब उसने विरोध किया, तो उसे झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी। इससे मानसिक रूप से परेशान हो गई थी। युवती ने मामले की शिकायत पड़ाव थाने में दर्ज कराई है।
पुलिस का बयान
पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी कारोबारी के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, पुलिस अधिकारी विजय सिंह भदौरिया ने भास्कर से कहा कि होटल मालिक की शिकायत पर युवती के खिलाफ भी ब्लैकमेलिंग की शिकायत दर्ज की गई है। फिलाहाल मामले की जांच की जा रही है। खबर लिखे जाने तक मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी।
पुरुषों के लिए समान अधिकारों के बारे में ब्लॉगिंग करना या जेंडर पक्षपाती कानूनों के बारे में लिखना अक्सर विवादास्पद माना जाता है, क्योंकि कई लोग इसे महिला विरोधी मानते हैं। इस वजह है कि अधिकांश ब्रांड हमारे जैसे पोर्टल पर विज्ञापन देने से कतराते हैं।
इसलिए, हम दानदाताओं के रूप में आपके समर्थन की आशा करते हैं जो हमारे काम को समझते हैं और इस उद्देश्य को फैलाने के इस प्रयास में भागीदार बनने के इच्छुक हैं। मीडिया में एक तरफा जेंडर पक्षपाती नेगेटिव का मुकाबला करने के लिए हमारे काम का समर्थन करें।
हमें तत्काल दान करने के लिए, ऊपर "अभी दान करें" बटन पर क्लिक करें। बैंक ट्रांसफर के माध्यम से दान के संबंध में जानकारी के लिए यहां क्लिक करें। click here.