बिहार (Bihar) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पति का फिर से प्यार पाने के लिए एक महिला ने अपने प्रेमी की हत्या करा दी। 25 वर्षीय मोहम्मद परवेज की लाश बीते माह 21 फरवरी को मिली थी। पुलिस ने पिछले सप्ताह शुक्रवार को मामले का खुलासा किया। पुलिस ने प्रेमी की हत्या में शामिल प्रेमिका अनीशा खातून और उसके सहयोगी राकेश पटेल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, हत्या में शामिल अभी तीन लोग फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।
क्या है पूरा मामला?
दैनिक भास्कर के मुताबिक, यह पूरा मामला बिहार के सीतामढ़ी जिले का है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार महिला अनीशा खातून का गया के रहने वाले मोहम्मद परवेज से 6 सालों से अवैध संबंध था। इस सबंधों को लेकर महिला के पति ने उसे छोड़ दिया था। परवेज के पास महिला से अवैध संबंध बनाने का वीडियो भी था। इस वीडियो को लेकर वह अनीशा को हमेशा ब्लैकमेल करता था।
बताया जा रहा है कि ब्लैकमेलिंग से अनीशा खातून परेशान हो गई थी। वह अपने प्रेमी को छोड़ पति के पास दोबारा वापस लौटना चाहती थी। इसी वजह से उसने प्रेमी की हत्या की साजिश रची। इसके बाद मो. नवीजन के माध्यम से राकेश पटेल से मिली और फिर अनीशा के इशारे पर राकेश ने परवेज की गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को नेपाल सीमा के मलाही में फेंक दिया था।
पुलिस का बयान
परवेज हत्याकांड के बारे में जानकारी देते हुए सीतामढ़ी के एसपी हरकिशोर राय ने भास्कर को बताया कि महिला ने पति के प्यार को वापस पाने की चाहत में अपने प्रेमी की हत्या करा दी। अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार महिला की पहचान 28 वर्षीय अनीशा खातून के तौर पर हुई है। वह सीतामढ़ी जिले के बेला थाना क्षेत्र के चांदी राजवाड़ा की रहने वाली है। वहीं दूसरा आरोपी राकेश पटेल है। इसके अलावा अनीशा खातून के पति का नाम निजामुद्दीन है। वह 32 साल का है।
पिछले महीने बरामद हुई लाश
21 फरवरी को मलाही सीमा के पास मो. परवेज की लाश मिली थी। मृतक के पिता ने पांच लोगों को नामजद आरोपी बनाया था। इसके आधार पर पुलिस पहले अनीशा खातून को गिरफ्तार की। इसके बाद अनीशा ने मो. परवेज को मिलने के बहाने बुलाया था। फिर अपने करीबी समेत दो लोगों के साथ मिलकर हत्याकांड को अंजाम दी। ताकि उसका पति निजामुद्दीन से उसका रिश्ता अच्छा हो जाए। फिलहाल, पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
पुरुषों के लिए समान अधिकारों के बारे में ब्लॉगिंग करना या जेंडर पक्षपाती कानूनों के बारे में लिखना अक्सर विवादास्पद माना जाता है, क्योंकि कई लोग इसे महिला विरोधी मानते हैं। इस वजह है कि अधिकांश ब्रांड हमारे जैसे पोर्टल पर विज्ञापन देने से कतराते हैं।
इसलिए, हम दानदाताओं के रूप में आपके समर्थन की आशा करते हैं जो हमारे काम को समझते हैं और इस उद्देश्य को फैलाने के इस प्रयास में भागीदार बनने के इच्छुक हैं। मीडिया में एक तरफा जेंडर पक्षपाती नेगेटिव का मुकाबला करने के लिए हमारे काम का समर्थन करें।
हमें तत्काल दान करने के लिए, ऊपर "अभी दान करें" बटन पर क्लिक करें। बैंक ट्रांसफर के माध्यम से दान के संबंध में जानकारी के लिए यहां क्लिक करें। click here.