सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक नवविवाहित दुल्हन शादी के तुरंत बाद अपने प्रेमी से दूसरी शादी करने की अनुमति देने की मांग कर रही है। कथित तौर पर महिला एक पुरुष के साथ शादी के बंधन में बंधने के तुरंत बाद पुलिस स्टेशन पहुंची। इस दौरान प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी नवविवाहिता ने थाने में हाई वोल्टेज ड्रामा किया। लाल और गोल्डन कलर की साड़ी में नजर आ रही दुल्हन का पुलिस थाने में हंगामा करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल क्लिप में दुल्हन को चिल्लाते हुए सुना जा सकता है- ‘दो शादी करेंगे, दो शादी…’
क्या है पूरा मामला?
वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश (UP) के हमीरपुर का बताया जा रहा है। वीडियो में कई पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में दुल्हन को हंगामा करते हुए देखा जा सकता है। दुल्हन गुस्से में चिल्ला रही है, “दो शादी करेंगे, दो शादी करेंगे…।” जबकि दुल्हन को महिला पुलिस अधिकारी कंट्रोल करने का प्रयास करती है, तो वह कागजात और एक सेल फोन फेंकती हुई दिखाई देती है। वीडियो खत्म होने से ठीक पहले एक महिला कांस्टेबल उसे एक कमरे में खींचकर ले जाती है।
जब महिला अधिकारी दुल्हन को कंट्रोल करने की कोशिश कर रहे हैं तो महिला चीख-चीखकर बोलने लगी कि वह दो शादी करेगी… दो शादी…। इस दौरान उसने कुर्सियां पटक दीं, मोबाइल तोड़ दिया और जमीन पर लोटपोट होकर हंगामा करने लगी।
पुलिस का बयान
एक पुलिस अधिकारी ने आज तक से कहा कि महिला की हरकतें देख कर लगता है कि उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। हंगामे के बाद उसे मायके और ससुराल पक्ष वालों को सुपुर्द कर दिया गया। इस वीडियो को पत्रकार दीपिका भारद्वाज ने 30 मार्च को शेयर किया था।
वीडियो के साथ दीपिका ने कैप्शन में लिखा- “पुरुष से शादी के तुरंत बाद महिला प्रेमी से शादी की मांग करती है और कहती है- ‘दो शादी करेंगे दो शादी’। पुलिस मूकदर्शक बनी देखती है। अपने पति के लिए बहुत बुरा महसूस कर रही है। इक्वैलिटी!”
थाना प्रमुख पीके सिंह असलहा फैक्ट्री से संबंधित प्रेसवार्ता करने के लिए कोतवाली में थे, जैसे ही वह मीडिया को संबोधित करने वाले थे, तभी बसेला गांव निवासी अनिल शर्मा की पत्नी काजल शर्मा कोतवाली पहुंचीं। पुलिस ने बताया कि 18 फरवरी 2022 को कपल की शादी हुई थी। लेकिन दुल्हन अपने प्रेमी गुड्डू के साथ शादी करना चाहती थी।
इस बात को लेकर थाने पहुंची महिला कुछ देर बाद उत्तेजित हो गई और पुलिस अधिकारियों के सामने थाने में शोर-शराबा करने लगी। महिला ने सीओ के सामने जमकर उत्पात मचाया। दो महिला कांस्टेबलों ने हंगामा कर रही दुल्हन को बड़ी मुश्किल से काबू किया।
यूजर्स के रिएक्शन
इस वीडियो को 80 हजार से अधिक बार देखा (खबर लिखे जाने तक) जा चुका है। कई यूजर्स ने मजे लेते हुए कहा कि दुल्हन ने उन्हें ‘भूल भुलैया’ फिल्म की मंजुलिका की याद दिला दी। एक अन्य ने कहा, “शादी की कोई जरूरत नहीं है। आजकल ऐसे ही सब हो जाता है। वरना कोई और से अपनी दोस्ती।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “इसीलिए उन लोगों और पड़ोसियों की बात मत सुनो जो बार-बार याद दिलाते रहते हैं कि कब कर रहे हो शादी?”
VIDEO:
'Do Shaadi Karenge, Do Shaadi': Bride Demands To Marry Her Lover Right After Arranged-Marriage#TNShorts #ViralVideo pic.twitter.com/Y7ZFzNn0qc
— TIMES NOW (@TimesNow) April 3, 2023
Join our Facebook Group or follow us on social media by clicking on the icons below
If you find value in our work, you may choose to donate to Voice For Men Foundation via Milaap OR via UPI: voiceformenindia@hdfcbank (80G tax exemption applicable)