Sitamarhi Acid Attack: बिहार के सीतामढ़ी से एक दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां एक पत्नी ने धोखे से अपने पति को पहले मायके बुलाई और ना सिर्फ उसकी पिटाई की बल्कि उसके आंख में तेजाब तक डाल दिया। पति की गंभीर हालत में अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसकी आंखों की रोशनी लगभग जा चुकी है। रिपोर्ट के मुताबिक, 10 साल पहले कपल ने लव मैरिज की थी।
क्या है पूरा मामला?
यह दिल दहला देने वाला मामला सीतामढ़ी रीगा थाना क्षेत्र में स्थित शाहबाजपुर गांव का है। पीड़ित के भाई ने दैनिक भास्कर को बताया कि नागेश्वर ने 10 साल पहले शाहबाजपुर गांव की रामदयाल शाह की बेटी पार्वती कुमारी के साथ लव मैरिज की थी। कपल का एक बेटा भी है। शादी के बाद से दोनों का रिश्ता शानदार चल रहा था। इसी बीच 15 दिन पहले 2,000 रुपए को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद शुरू हुआ, जिसके बाद पत्नी नाराज होकर अपने मायके चली गई थी।
मायके बुलाकर तेजाब से किया हमला
परिजनों ने बताया कि मंगलवार 13 सितंबर की देर शाम पत्नी पार्वती देवी ने फोन कर अपने पति नागेश्वर को मायके बुलाया था। मायके बुलाने के बाद पत्नी अपने माता-पिता के अलावा अन्य लोगों के साथ मिलकर अपने पति नागेश्वर की पहले जमकर पिटाई की। फिर वहीं उसके आंख में तेजाब डाल दिया। घटना के बाद नागेश्वर की आंखों की रोशनी लगभग जा चुकी है। इस मामले में पीड़ित शख्स ने पुलिस को अपने बयान में कहा कि उसकी पत्नी ने बैटरी के तेजाब से हमला कर दिया। पीड़ित ने कहा की पत्नी ने घर बुलाकर पहले लोढ़ा और डंडे से मारपीट की, फिर बैटरी का पानी उसके आंख में डाल दी। इसके अलावा अभी कुछ नही बताया है।
पुलिस का बयान
मंगलवार रात 9 बजे स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पति को पहले रीगा के पीएचसी में भर्ती कराया, जहां स्थिति गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहीं इसकी सूचना उसके परिजनों को दिया गया। सूचना पर पीड़ित के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे। इस मामले में थानाध्यक्ष राम इकबाल प्रसाद ने बताया कि मारपीट की सूचना पर घटनास्थल से जख्मी को अस्पताल पहुंचाया गया है। अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
पुरुषों के लिए समान अधिकारों के बारे में ब्लॉगिंग करना या जेंडर पक्षपाती कानूनों के बारे में लिखना अक्सर विवादास्पद माना जाता है, क्योंकि कई लोग इसे महिला विरोधी मानते हैं। इस वजह है कि अधिकांश ब्रांड हमारे जैसे पोर्टल पर विज्ञापन देने से कतराते हैं।
इसलिए, हम दानदाताओं के रूप में आपके समर्थन की आशा करते हैं जो हमारे काम को समझते हैं और इस उद्देश्य को फैलाने के इस प्रयास में भागीदार बनने के इच्छुक हैं। मीडिया में एक तरफा जेंडर पक्षपाती नेगेटिव का मुकाबला करने के लिए हमारे काम का समर्थन करें।
हमें तत्काल दान करने के लिए, ऊपर "अभी दान करें" बटन पर क्लिक करें। बैंक ट्रांसफर के माध्यम से दान के संबंध में जानकारी के लिए यहां क्लिक करें। click here.