मध्य प्रदेश के ग्वालियर (Gwalior of Madhya Pradesh) से शादी के नाम पर ठगी और लूटपाट का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। रिपोर्ट के मुताबिक, जिले में शादी के तीसरे दिन एक दुल्हन ससुराल वालों के घर से जेवर, कैश और अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गई। पीड़ित पति का आरोप है कि शादी करवाने वाले बिचौलिए ने उसकी मौसी से अपनी निजी परेशानी बताकर 74,000 रुपये कैश भी ऐंठ लिए। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
क्या है पूरा मामला?
SP की जनसुनवाई के दौरान पीड़ित पति की मौसी ने आरोप लगाया कि मुरैना के सिंगल बस्ती इलाके में रहने वाला प्रदीप कुमार नाम का युवक लड़कियों को खरीदने बेचने का धंधा करता है। महिला ने कहा कि उन्होंने अपनी बहन के बेटे की शादी के लिए प्रदीप कुमार के जरिए एक लड़की देखी। पीड़ित लड़के के परिवारवालों को लड़की पसंद आने के बाद शादी की बात पक्की हो गई। इसी साल 15 अप्रैल को आर्य समाज मंदिर में कपल की धूमधाम से शादी हुई।
तीसरे दिन हुई फरार
पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने वाली मौसी ने बताया कि शादी के महज तीसरे दिन 17 अप्रैल को दुल्हन अचानक मंगलसूत्र, कंगन, कान की बाली और पाजेब सहित अन्य कीमती सामान लेकर घर से फरार हो गई। दुल्हन को काफी ढूंढा गया लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। इसके बाद महिला ने पुलिस थाने जाकर फ्रॉड दुल्हन और प्रदीप कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस का बयान
SP ने जनसुनवाई में महिला को आश्वस्त किया कि सबूतों के आधार पर इस मामले में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। एडिशनल एसपी जयराज कुबेर ने इंडिया टुडे को बताया कि हजीरा थाने के प्रभारी को उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी थाटीपुर इलाके में दो भाइयों को शादी के नाम पर ठगने का मामला सामने आया था। उस मामले में भी शादी के दूसरे ही दिन दोनों दुल्हन ससुराल से जेवर लेकर फरार हो गई थीं। अब तीनों मामलों की एक साथ जांच की जा रही है। पुलिस को आशंका है इनका एक गैंग एक्टिव है, जो ऐसे लोगों को ठगी का शिकार बनाते हैं जिन्हें शादी के लिए लड़कियों की तलाश होती है।
पुरुषों के लिए समान अधिकारों के बारे में ब्लॉगिंग करना या जेंडर पक्षपाती कानूनों के बारे में लिखना अक्सर विवादास्पद माना जाता है, क्योंकि कई लोग इसे महिला विरोधी मानते हैं। इस वजह है कि अधिकांश ब्रांड हमारे जैसे पोर्टल पर विज्ञापन देने से कतराते हैं।
इसलिए, हम दानदाताओं के रूप में आपके समर्थन की आशा करते हैं जो हमारे काम को समझते हैं और इस उद्देश्य को फैलाने के इस प्रयास में भागीदार बनने के इच्छुक हैं। मीडिया में एक तरफा जेंडर पक्षपाती नेगेटिव का मुकाबला करने के लिए हमारे काम का समर्थन करें।
हमें तत्काल दान करने के लिए, ऊपर "अभी दान करें" बटन पर क्लिक करें। बैंक ट्रांसफर के माध्यम से दान के संबंध में जानकारी के लिए यहां क्लिक करें। click here.