मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore of Madhya Pradesh) में महालक्ष्मी नगर के पास रहने वाले एक प्राइवेट कंपनी में जनरल मैनेजर के तौर पर कार्यरत हितेश पाल ने पिछले सप्ताह आत्महत्या कर लिया। पाल ने अपने दो पेज के सुसाइड नोट में कई चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, पत्नी की बेवफाई से आहत हितेश कथित तौर पर डिप्रेशन में था। एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि उसे किसी तरह का केमिकल दिया जा रहा था, जो जानलेवा है। CCRV फुटेज की रिकॉर्डिंग में पत्नी की गतिविधियां संदिग्ध नजर आ रही है। लसूड़िया पुलिस के मुताबिक, हितेश ने आत्महत्या से पहले दो पन्नों का सुसाइड नोट लिखा है। इसमें अपनी पत्नी, उसके दोस्त कृष्णा राठौर रतलाम और सहेली रानी (मनासा) का जिक्र किया है।
क्या है पूरा मामला?
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुतबिक, हितेश पाल ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि मैं हितेश पाल पिता लक्ष्मण जी पाल निवासी, 551, MR-6, महालक्ष्मी नगर, इंदौर आत्महत्या (जो कि मर्डर है) करने जा रहा हूं। क्योंकि दिनांक 10 फरवरी 2023 को मैंने अपनी पत्नी को उसके आशिक कृष्णा राठौर के साथ रंगे हाथों महालक्ष्मी नगर स्थित महालक्ष्मी मंदिर के गार्डन में पकड़ लिया था। व्हाट्सएप के माध्यम से मैं पिछले कुछ दिनों से इन दोनों पर नजर रखे था और कल जाकर ये लोग पकड़ में आए।
मृतक मैनेजर ने नोट में आगे लिखा है कि मुझे व्हाट्सएप चैट के माध्यम से पता चला कि दोनों कृष्णा राठौर के रूम पर मिला करते थे। 10 फरवरी को भी ये मंदिर से रूम पर ही जाने वाले थे। जो नंबर जिन पर आपस में चैटिंग होती थी वो इस प्रकार हैं xx898xxx98 और कृष्णा राठौर का नंबर जो बबीता के नाम से सेव था। पाल के मुताबिक, दोनों नंबरों की चैटिंग निकाली जाए, क्योंकि मिलना-जुलना सब पिछले डेढ़ साल से चल रहा है।
धीमे जहर से मर्डर का आरोप
पाल ने सुसाइड नोट में आरोप लगाया है कि इन सब में दोनों के साथ रानी उदासी (भाभी मनासा) भी शामिल है। ये तीनों लोग मिलकर मेरे घर इंदौर में तथा रानी उदासी के घर (मनासा) में तांत्रिक क्रियाएं करते थे। मुझे पिछले एक साल से धीमा जहर दे रहे थे, जिस वजह से मैं सुस्त रहने लगा और मेरा पूरा शरीर काला पड़ गया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में इसका पता चल जाएगा। इस मामले में पुलिस प्रशासन से निवेदन रहेगा कि सारी चैटिंग खंगाले और दोषियों को सजा दे।
शख्स ने सुसाइड नोट में आरोप लगाया कि मेरी पत्नी तांत्रिक क्रिया तथा मुझे कुछ खिलाकर सारी प्रॉपर्टी अपने नाम करती गई। जो मेरे मरने के बाद मेरे बेटे युवराज तथा मेरे माता-पिता को दी जाए। वो मेरी हत्या करना चाहती थी, तभी उसने सभी पॉलिसी में नॉमिनी में अपना नाम डलवाया। मृतक शख्स ने अपने बेटे को संबोधित करते हुए कहा है कि बेटा युवराज तू अभी ये सब समझने के लिए छोटा है, लेकिन तेरी मां एक डायन और चरित्रहीन औरत है। तू अपने दादा-दादी के पास रहना…।
पिता का आरोप
मृतक हितेश के पिता ने भास्कर को बताया कि मेरा बेटा पिछले कुछ महीनों से परेशान चल रहा था। एक माह से उसके शरीर में अचानक काफी बदलाव हुआ। हितेश ने अपने पिता को बताया था कि उसे रोज-रोज चक्कर आते हैं। वह जल्दी थक जाता है और ऑफिस में काम करते हुए नींद आने लगती है। मेरा शरीर काला पड़ रहा है। पिता ने कहा कि इसके बाद डॉक्टर से बात कर मैंने उसका इलाज कराया। हितेश ने बताया था कि उसे कुछ जहरीला केमिकल दिया जा रहा है, जिससे उसके शरीर में रिएक्शन शुरू हो गए।
भाई का बयान
मृतक के भाई राजेश के मुताबिक, रात में हितेश कमरे पर आया। इसके बाद उसने अपने घर में लगे कैमरों का कनेक्शन निकाल दिया। इसके बाद उसने खुदकुशी कर ली। राजेश ने कहा कि भाई की पत्नी और कृष्णा के रंगे हाथ पकड़ाए जाने के बाद तीनों के बीच काफी विवाद हुआ था। हितेश ने पत्नी के खिलाफ थाने जाने की बात कही थी, लेकिन इससे पहले हितेश की पत्नी को कृष्णा लसूड़िया थाने ले गया और उसके पति के खिलाफ ही शिकायत कर दी।
राजेश के मुताबिक, 2008 में दोनों की शादी पारिवारिक राजी-मर्जी से हुई थी। हितेश करीब 10 साल पहले पत्नी और बेटे युवराज को लेकर इंदौर आ गया। यहां स्पेस पार्क के पास महालक्ष्मी नगर में फ्लैट ले लिया। पत्नी इंदौर में ऑनलाइन कपड़ों का काम करने लगी। जबकि हितेश कंपनी में कामों में व्यस्त रहने लगा।
राजेश के मुताबिक, जिस बिल्डिंग में हितेश अपनी पत्नी और बेटे युवराज के साथ रहता था। उसी बिल्डिंग में कृष्णा किराएदार बनकर फ्लैट में आया था। कृष्णा के परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं। यहां हितेश की पत्नी से पहचान होने के साथ उसने बताया था कि वह उसे बहन की तरह ट्रीट करता है।
बड़े भाई राजेश ने दावा किया कि हितेश पर उसकी पत्नी ने मारपीट करने और चरित्र शंका के आरोप लगाए। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने हितेश को बयान के लिए बुलाया था। इससे हितेश बुरी तरह डर गया था। यही कारण था कि जब पापा यहां आए तो हितेश ने उन्हें घर न बुलाकर होटल में ही रुकवाया।
राजेश ने आगे बताया कि हितेश ने अपने घर में कैमरे लगवाए थे, जिसकी डायरेक्ट फीड वह देखता था। उसने कई बार देखा कि उसकी गैर मौजूदगी में कृष्णा का उसके घर का आना-जाना था। उस वक्त बेटा युवराज भी स्कूल जाने के कारण घर पर नहीं होता था।
रिपोर्ट के मुताबिक, कई बार इसी कैमरे पर हितेश ने घर में तांत्रिक क्रियाएं करते हुए भी कृष्णा और पत्नी को देखा था, जिसके बाद हितेश का दोनों पर शक गहराने लगा। राजेश के मुताबिक हितेश मनासा का रहने वाला है। वहीं, उसकी पत्नी नजदीक के गांव सरवानिया महाराज की रहने वाली है।
Join our Facebook Group or follow us on social media by clicking on the icons below
If you find value in our work, you may choose to donate to Voice For Men Foundation via Milaap OR via UPI: voiceformenindia@hdfcbank (80G tax exemption applicable)