Lucknow Traffic Signal Case: पिछले साल सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक लड़की का कैब ड्राइवर से झगड़े का वीडियो काफी वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में लखनऊ के ट्रैफिक सिग्नल पर प्रियदर्शिनी यादव (Priyadarshini Yadav) नाम की एक महिला को एक कैब ड्राइवर को सरेआम 22 बार थप्पड़ मारते देखा गया था। उस घटना के बाद चर्चा का विषय बने कैब ड्राइवर सआदत अली (Saadat Ali) की अब राजनीति में एंट्री हो गई है।
सआदत अली ने महिलाओं द्वारा प्रताड़ित पुरुषों की आवाज उठाने के लिए यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के भाई शिवपाल सिंह यादव की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (Pragatisheel Samajwadi Party) का दामन थाम लिया है।
प्रताड़ित पुरुषों की लड़ेंगे लड़ाई
अली का कहना है कि वह पुरुषों की आवाज उठाने के लिए राजनीति में आए हैं। उन्होंने कहा कि देश में महिलाओं द्वारा प्रताड़ित पुरुषों के लिए काम करना चाहते हैं। इतना ही नहीं सआदत अली ने यह भी कहा है कि वह देशभर के कैब ड्राइवरों के साथ भी मजबूती से खड़े रहेंगे।
ड्राइवर सआदत अली का कहना है कि वह देशभर में उन पुरुषों के लिए खड़े होकर काम करना चाहते हैं, जो महिलाओं द्वारा प्रताड़ित है। अली के अनुसार, ऐसे कई मामले हैं जहां पुरुषों की सुनवाई नहीं होती है। उनका कहना है कि उन्हें अभी तक न्याय नहीं मिला है।
अली ने कहा कि वह अब राजनीतिक पार्टी में शामिल हो गए हैं ताकि उन्हें न्याय मिले और वे अन्य पुरुषों की भी मदद कर सकें। उनके साथ आए सआदत के वकील ने भी कहा कि उन्हें न्याय नहीं मिला इसलिए वह पार्टी में शामिल हो गए।
लड़की का वीडियो हुथा था वायरल
दरअसल, पिछले साल 30 जुलाई, 2021 को लखनऊ के बाराबिरवा चौराहे पर कैब चालक सआदत अली को एक लड़की प्रियदर्शनी यादव ने 22 बार ताबड़तोड़ थप्पड़ मारे थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में एक जेब्रा क्रॉसिंग पर प्रियदर्शनी बिना किसी वजह के भरे चौराहे पर सरेआम कैब ड्राइवर को कालर पकड़कर थप्पड़ मारती हुई दिख रही है।
इस दौरान ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन लड़की कैब ड्राइवर को लगातार थप्पड़ मारती रही। कैब ड्राइवर के खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही भी की थी। हालांकि, बाद में जब जांच के दौरान पता चला कि कैब ड्राइवर निर्दोष है तो लड़की के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया गया था। लेकिन आज तक आरोपी लड़की के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है। सोशल मीडिया पर लोगों ने लड़की के इस शर्मनाक हरकत लिए उसकी खूब आलोचना की थी।
ARTICLES IN ENGLISH –
Lucknow Traffic Signal Case | Cab Driver Slapped 22-Times By Priyadarshini Yadav Joins Politics To Help Men Harassed By Women
UP Police Books Violent Woman, Cab Driver & Other Man In Lucknow Traffic Signal Case | Woman Alleged Molestation
Join our Facebook Group or follow us on social media by clicking on the icons below
If you find value in our work, you may choose to donate to Voice For Men Foundation via Milaap OR via UPI: voiceformenindia@hdfcbank (80G tax exemption applicable)