मध्य प्रदेश पुलिस (Madhya Pradesh Police) ने इंदौर की ‘लेडी डॉन’ सपना साहू (Lady don Sapna Sahu arrested) को ग्वालियर के महाराजपुरा इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। सपना, सुरभि बनकर कई लोगों को लाखों रुपये का चूना लगा चुकी है। ग्वालियर में सपना अपने दो साथियों के साथ नाम बदलकर रह रही थी। वहां भी इसने कई लोगों को अपना शिकार बना लिया। फिलहाल, पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और इसके अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, दैनिक भास्कर के मुताबिक गिरफ्तार महिला सपना साहू, सुरभि शर्मा के नाम से एक फर्जी कंपनी चला रही थी। महिला पर पॉल्ट्री फॉर्म और कंपनी में गाड़ी हायर करने के नाम पर कई लोगों के साथ लाखों रुपए की ठगी करने का आरोप है। घटना डीडी नगर में जुलाई 2023 की है। मध्य प्रदेश पुलिस ने फरियादी की शिकायत मामला दर्ज कर ‘इंदौर की लेडी डॉन’ के नाम से मशहूर महिला को गिरफ्तार कर लिया है। सपना इंदौर में एक अधिकारी के अपहरण के मामले से चर्चा में आई थी।
ऐसे की ठगी
ग्वालियर निवासी गजराज सिंह ट्रेवलिंग का काम करते हैं। 5 जुलाई को उनके दोस्त रामहेत सिंह तोमर ने उन्हें बताया कि एग्रो सीड्स एंड फार्मिंग कंपनी से चावला मार्केट डीडी नगर में गाड़ी लगाने की मांग आई है। दोस्त ने गजरात से कहा कि तुम्हें अपनी गाड़ी लगानी हो तो लगा देना। फिर मैंने एग्रो सीड्स के ऑफिस में जाकर पता किया तो वहां मुझे एक महिला मिली जिसने अपना नाम सुरभि शर्मा एवं खुद को एग्रो सीड्स कंपनी की मैनेजर बताया। सुरभि शर्मा ने गजराज से अपनी फर्जी कंपनी में दो गाड़ियां लगाने को बोली और इसके बदले हर महीने 1 लाख 20 हजार रुपए देने की बात कही। इसके बाद गजराज ने 7 जुलाई से अपनी एक बोलेरो एवं एक स्विफ्ट डिजायर कार महिला की कंपनी में लगा दी।
पोल्ट्री फार्म के नाम पर की ठगी
21 जुलाई गजराज को सुरभि ने कंपनी के दो कथित कर्मचारियों अमित और हेमंत से मिलवाया। इस दौरान सुरभि शर्मा, अमित एवं हेमंत ने गजराज को बड़ा ऑफर देते हुए कहा कि हम तुम्हारे खेत में एक पोल्ट्री फार्म खोल देंगे, जो तीन महीने मे बनकर तैयार हो जाएगा। तीनों ने आगे कहा कि फार्म खुलने के 45 दिन बाद तुम्हें महीने के 1 लाख रुपये करीब मिल जाया करेंगे। इसके लिए तुम्हें 3 लाख 60 रुपये कंपनी को पहले देने होंगे। इस दौरान गजराज ने तीनों पर भरोसा जताते हुए 1 लाख 50 हजार रुपये नकद सुरभि शर्मा को दे दी। शेष रुपये बाद में देने के लिए कहा।
कंपनी ऑफिस पहुंचे तो फर्जीवाड़े का हुआ खुलासा
इसी महीने 22 जुलाई को जब गजराज महिला द्वारा बताए गए कंपनी पर पहुंचा तो वहां कई लोग भीड लगाकर खड़े हुए थे। वहां से कंपनी के कर्मचारी अमित और हेमंत फरार थे। तब गजराज ने वहां कंपनी में कार्यरत अन्य कर्मचारियों से पूछा तो उन्होंने बताया कि एग्रो सीड्स एक फर्जी कंपनी है जो लोगों को ठगने का काम कर रही है। कंपनी ने कर्मचारियों को भी काम करने का पैसा नहीं दिया है। ना ही कोई ज्वाइनिंग लेटर या अन्य कोई दस्तावेज दिया है। इसके बाद गजराज ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
नाम बदलकर कर रही थी ठगी
पीड़ित की शिकायत पर जब पुलिस ने सुरभि को गिरफ्तार किया तो उसने बताया कि उसका असली नाम सपना साहू है। दैनिक भास्कर के मुताबिक, महिला ने अपना एक दूसरा आधार कार्ड दिखाया, जिसमें उसका नाम सपना साहू है, जो उसका असली नाम है। सपना साहू ने सुरभि शर्मा नाम से फर्जी आधार कार्ड बनवा ली है। फिलहाल, पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।
पुरुषों के लिए समान अधिकारों के बारे में ब्लॉगिंग करना या जेंडर पक्षपाती कानूनों के बारे में लिखना अक्सर विवादास्पद माना जाता है, क्योंकि कई लोग इसे महिला विरोधी मानते हैं। इस वजह है कि अधिकांश ब्रांड हमारे जैसे पोर्टल पर विज्ञापन देने से कतराते हैं।
इसलिए, हम दानदाताओं के रूप में आपके समर्थन की आशा करते हैं जो हमारे काम को समझते हैं और इस उद्देश्य को फैलाने के इस प्रयास में भागीदार बनने के इच्छुक हैं। मीडिया में एक तरफा जेंडर पक्षपाती नेगेटिव का मुकाबला करने के लिए हमारे काम का समर्थन करें।
हमें तत्काल दान करने के लिए, ऊपर "अभी दान करें" बटन पर क्लिक करें। बैंक ट्रांसफर के माध्यम से दान के संबंध में जानकारी के लिए यहां क्लिक करें। click here.