उत्तर प्रदेश के प्रयागराज पुलिस (Prayagraj Police) ने एक दिल जीत लेने वाला काम किया है। प्रयागराज पुलिस ने 12 साल के एक कैंसर मरीज को एक दिन के लिए जिले का एडिशनल डायरेक्टर जनरल (ADG) बनाया। पुलिस के इस कदम की चारों तरफ तारीफ हो रही है। एडीजी जोन बने 12वर्षीय बच्चे ने जब वायरलेस सेट से सभी अधिकारियों का लोकेशन पूछा तो दूसरी तरफ से तत्परता से जवाब भी मिला।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, 12 वर्षीय हर्ष दुबे (Harsh Dubey) पिछले दो साल से कैंसर से पीड़ित है। ऐसे में एडीजी जोन प्रेम प्रकाश ने हर्ष को एक दिन का एडीजी जोन बनाकर उसकी हौसला अफजाई की। हर्ष ने बाकायदा एडीजी ऑफिस में बैठकर पुलिस व्यवस्था को समझा। वायरलेस से कंट्रोल रूम को दिशा निर्देश भी दिया। ऑफिस में डॉक्यूमेंट पर सिग्नेचर करके कार्य रिपोर्ट भी आगे अग्रसारित किया। इतना ही नहीं एडीजी जोन बने हर्ष ने परेड की सलामी भी ली।
ADG (प्रयागराज जोन) प्रेम प्रकाश (Prem Prakash) ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा कि कैंसर से पीड़ित हर्ष दुबे का मनोबल बढ़ाने के लिए ऐसा किया गया है। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के रहने वाले लड़के को एक बॉडी किट भी दी गई। ADG की कुर्सी पर बैठे 12 साल के बच्चे ने पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में सवाल पूछे और दस्तावेजों को भी खंगाला। इसके साथ ही ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों ने भी उन्हें सलामी दी।
ई-रिक्शा चालक हैं पिता
हर्ष के पिता संजय दुबे ई-रिक्शा चालक हैं। ADG प्रेम प्रकाश ने कहा कि जब मुझे शहर में कैंसर मरीजों की मदद करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं के माध्यम से कैंसर से पीड़ित 12 वर्षीय लड़के की दुर्दशा के बारे में पता चला, तो मैंने नाबालिग लड़के का मनोबल बढ़ाने के उपाय करने का फैसला किया।
हर्ष ने अपने कार्यालय में ADG रैंक के पुलिस अधिकारियों की तरफ से किए जाने वाले सभी कार्य किए। उनके पिता ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, उनके बेटे का इलाज करने वाले डॉक्टरों की टीम और सामाजिक कार्यकर्ता पंकज रिजवानी को उनके बेटे को तेजी से ठीक होने के लिए प्रोत्साहित करने की कोशिशों के लिए धन्यवाद दिया।
डॉक्टरों की टीम ने भी बच्चे को अच्छा इलाज और मदद देने का वादा किया है। कमला नेहरू अस्पताल के वरिष्ठ ऑन्कोलॉजिस्ट और पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित बी. पॉल (जो लड़के का इलाज भी कर रहे हैं) ने कहा कि कैंसर के मरीजों में धैर्य और साहस होना चाहिए। कैंसर को एक लाइलाज बीमारी कहा जाता है, लेकिन अगर सही समय पर सही इलाज की पेशकश की जाए तो मरीज को ठीक किया जा सकता है।
12 साल के कैंसर पेशेंट हर्ष दुबे का उत्साह वर्धन के लिए @PremPrakashIPS के द्वारा बाड़ी किट देने के साथ ही एक दिन का एडीजी ज़ोन प्रयागराज बनाकर व बच्चे का मनोबल बढ़ाया गया। #UPCM #UPPolice pic.twitter.com/cRqZtT705I
— ADG Zone Prayagraj (@ADGZonPrayagraj) July 3, 2022
Join our Facebook Group or follow us on social media by clicking on the icons below
If you find value in our work, you may choose to donate to Voice For Men Foundation via Milaap OR via UPI: voiceformenindia@hdfcbank (80G tax exemption applicable)