हरियाणा (Haryana) से एक और पति के दुखद खुदकुशी की खबर सामने आई है। पत्नी, उसके प्रेमी और ससुरालवालों की प्रताड़ना से परेशान शख्स ने हरियाणा के पलवल स्थित अपने गांव अटोहां में पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। परिजनों के मुताबिक, आरोपियों ने कुछ समय पहले शख्स को ज्यादा मात्रा में नशीला पदार्थ खिलाकर जान से मारने का प्रयास किया था। इसके अलावा उस पर दहेज उत्पीड़न सहित दो मुकदमे भी दर्ज कराए हुए हैं।
क्या है पूरा मामला?
अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के कानपुर निवासी सतीश के रूप में हुई है। पिता ने मृतक की पत्नी, उसके प्रेमी एवं अन्य ससुराल वालों पर खुदकुशी के लिए विवश करने का आरोप लगाया है। सदर थाना पुलिस ने मृतक की पिता की शिकायत पर 10 के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। अभी तक (खबर लिखे जाने तक) मामले में किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
शिकायत में कहा गया है कि वंदना एवं उसके परिजनों की प्रताड़ना से सतीश काफी परेशान रह रहा था। 22 सितंबर को उनके पास पलवल पुलिस का फोन आया कि उन्हें सतीश का शव मिला है। वे तुरंत पलवल पहुंचे तो पता चला कि सतीश का शव गांव अटोहां स्थित एक पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका मिला था। आरोप है कि वंदना, उसके प्रेमी एवं परिजनों की प्रताड़ना से परेशान होकर उसके बेटे ने आत्महत्या की है। मृतक की पत्नी वंदना CRPF में बतौर हवलदार कार्यरत है।
पति पर दर्ज करा रखा था फर्जी केस
सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर छत्रपाल ने पत्रकारों को बताया कि यूपी के कानपुर स्थित आशा नगर निवासी नयन सिंह ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसके बेटे सतीश की शादी वंदना कुशवाह के साथ हुई थी। शादी के बाद उनका एक बेटा भी है। सतीश दोना और पत्तल का दुकान चलाता था। आरोप है कि उसकी पत्नी वंदना लंबे समय से उसे प्रताड़ित कर रही थी। वंदना ने उनके खिलाफ कानपुर में दहेज उत्पीड़न का झूठा मुकदमा भी दर्ज कराया हुआ है।
पुलिस वाले से हैं वंदना के अवैध संबंध!
आरोप है कि पत्नी वंदना के दिल्ली में कार्यरत एक सब इंस्पेक्टर से अवैध संबंध चल रहे हैं, जिसके चलते वह सतीश के साथ नहीं रहना चाहती थी। इस संबंध के चलते वंदना, उसका प्रेमी पुलिसकर्मी, पिता प्रकाश, माता ज्ञानवती, भाई कुलदीप एवं संदीप, जीजा नीरज, बहन अर्चना, मामा कामता और नाना सतीश को प्रताड़ित करते थे। आरोप है कि बार-बार उससे रुपये मंगवाते थे।
पति को दी नशीला पदार्थ
आरोप है कि पत्नी अपने पति पर कानपुर वाले प्लॉट को अपने नाम कराने का दबाव बना रही थी। पिछले महीने 25 अगस्त को वंदना सतीश को समझौता करने के बहाने से दिल्ली ले गई, जहां एक होटल में उसको खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया। वंदना एवं उसके परिजन सतीश को मरा हुआ समझकर होटल से चले गए। पति को होश आने पर उसने अपने परिजनों की आपबीती बताई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। एक अधिकारी ने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल, मामले की जांच जारी है।
पुरुषों के लिए समान अधिकारों के बारे में ब्लॉगिंग करना या जेंडर पक्षपाती कानूनों के बारे में लिखना अक्सर विवादास्पद माना जाता है, क्योंकि कई लोग इसे महिला विरोधी मानते हैं। इस वजह है कि अधिकांश ब्रांड हमारे जैसे पोर्टल पर विज्ञापन देने से कतराते हैं।
इसलिए, हम दानदाताओं के रूप में आपके समर्थन की आशा करते हैं जो हमारे काम को समझते हैं और इस उद्देश्य को फैलाने के इस प्रयास में भागीदार बनने के इच्छुक हैं। मीडिया में एक तरफा जेंडर पक्षपाती नेगेटिव का मुकाबला करने के लिए हमारे काम का समर्थन करें।
हमें तत्काल दान करने के लिए, ऊपर "अभी दान करें" बटन पर क्लिक करें। बैंक ट्रांसफर के माध्यम से दान के संबंध में जानकारी के लिए यहां क्लिक करें। click here.