सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में उत्तर प्रदेश के आगरा (UP Agra) में एक महिला को बिल्डिंग की लिफ्ट बंद होने के बाद कथित तौर पर एक चौकीदार को झाड़ू से पीटते हुए देखा जा सकता है। पूरी घटना CCTV में कैद हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीड़ित ने सिकंदरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल, पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है। एक अधिकारी ने कहा कि मामले में केस दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
क्या है पूरा मामला?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आगरा में रेनबो अपार्टमेंट की लिफ्ट बंद होने पर सोसाइटी में रहने वाली महिला और उसके बेटे ने चौकीदार से अभद्रता की। महिला ने झाड़ू से चौकीदार की जमकर पिटाई की। बताया जा रहा है कि इस दौरान महिला के बेटे ने भी गालियां दीं। चौकीदार ने जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है।
घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गया है। मामले में चौकीदार ने थाना सिकंदरा में तहरीर दी है। ट्विटर पर पोस्ट किए गए फुटेज में महिला को चौकीदार को झाड़ू से पीटते हुए देखा जा सकता है जबकि उसका बेटा उसे जान से मारने की ‘धमकी’ दे रहा है।
पीड़ित ने दर्ज कराई शिकायत
ड्यूटी पर तैनात चौकीदार जगदीश प्रसाद तिवारी ने अपनी शिकायत में कहा है कि सिकंदरा के रेनबो अपार्टमेंट के C-8 में रहने वाले अनिल शर्मा की पत्नी अपने बेटे प्रांशु के साथ आईं और उनसे पूछा कि लिफ्ट क्यों काम नहीं कर रहा है?
जैसे ही तिवारी कारण बता रहे थे, प्रांशु ने उन्हें गाली देना शुरू कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। इसके तुरंत बाद, अनीता ने उन्हें झाड़ू से पीटना शुरू कर दिया। हंगामा सुनकर बिल्डिंग के अन्य निवासी मौके पर जमा हो गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंस्पेक्टर आनंद कुमार शाही ने बताया कि केस दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Kalesh B/w Watchman and Woman inside Rainbow Apartment in Agra due to lift failurepic.twitter.com/4pPL56hZPk
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) July 13, 2023
Join our Facebook Group or follow us on social media by clicking on the icons below
If you find value in our work, you may choose to donate to Voice For Men Foundation via Milaap OR via UPI: voiceformenindia@hdfcbank (80G tax exemption applicable)