राजस्थान (Rajasthan) के झुंझुनू के चोरड़ी अथुनी गांव (Jhunjhunu Choradi Athuni village) में 12वीं क्लास के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली। छात्र के परिवार वालों ने अब इस मामले में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। पीड़ित के परिजनों ने मृतक बच्चे के स्कूल के डायरेक्टर, टीचर और उसके पड़ोस में रहने वाली एक महिला पर भी आरोप लगाया है।
क्या है पूरा मामला?
छात्र के मामा कमलेश कुमार (Kamlesh Kumar) ने बताया कि 17 वर्षीय अंकित (पीड़ित) के परिवार का पड़ोस में रहने वाली महिला से विवाद चल रहा था। महिला की दो लड़कियां अंकित (Ankit) के स्कूल में ही तीसरी और सातवीं क्लास में पढ़ती थीं। मामा का आरोप है कि अंकित के परिवार से विवाद के चलते आए दिन पड़ोसी महिला उसके स्कूल के टीचरों से उसकी झूठी शिकायत करती थी, जिससे वो काफी परेशान चल रहा था। महिला ने स्कूल प्रशासन को शिकायत में अंकित द्वारा उसकी बेटी से छेड़छाड़ के भी आरोप लगाए थे। कुमार ने अंकित की आत्महत्या के लिए एक टीचर और पड़ोसी महिला के साथ-साथ स्कूल के डायरेक्टर सुभाष का नाम लिया है।
पीड़िता के परिवार का आरोप
कमलेश कुमार ने पुलिस को बताया कि महिला के दबाव में स्कूल प्रशासन अंकित को काफी दिनों से प्रताड़ित करता था। इसी से परेशान होकर अंकित डिप्रेशन में आ गया और जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। वहीं, खुदकुशी से पहले अंकित ने खुद के बनाए एक वीडियो में यह बात कही थी कि स्कूल प्रशासन की झूठी शिकायतों से परिवार में हुई बेज्जती और डर से प्रताड़ित होकर वह आत्महत्या जैसा कदम उठा रहा है।
जहर खाकर अस्पताल में भर्ती हुए छात्र ने मरने से पहले बनाए वीडियो में कहा कि मैं जो कुछ कर रहा हूं, डिप्रेशन में आकर कर रहा हूं। उसने बताया कि सज्जन, महेश कुमार और स्कूल वाले उसके पीछे पड़े हैं। मेरे स्कूल वाले लगातार मुझे परेशान कर रहे हैं। अंकित शनिवार दोपहर 1 बजे घर से चला गया था। काफी मशक्कत के बाद भी परिजन उसका पता नहीं लगा सके। बाद में वह शाम 6:30 बजे बदहवास हालत में घर लौटा, लेकिन परिजनों को बताया कि उसने जहर खा लिया है। इसके बाद परिजन तुरंत उसे पास के सुमन अस्पताल लेकर गए। डॉक्टरों ने वहां उसका इलाज किया, लेकिन रविवार सुबह 4 बजे अंकित की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें:
अलवर स्कूल गैंगरेप केस में खुलासा, पूर्व कर्मचारी के कहने पर नाबालिग छात्राओं ने शिक्षकों पर लगाया गया था झूठा आरोप
पति के माता-पिता के खिलाफ आपराधिक आरोप रद्द कर दिया गया क्योंकि कपल उनके साथ नहीं रहते थे
ARTICLE IN ENGLISH:
17-Year-Old Male Student Dies By Suicide Due To Alleged False Molestation Complaints By Female Neighbour
Join our Facebook Group or follow us on social media by clicking on the icons below
If you find value in our work, you may choose to donate to Voice For Men Foundation via Milaap OR via UPI: voiceformenindia@hdfcbank (80G tax exemption applicable)