मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal of Madhya Pradesh) से दो सगी बहनों द्वारा लगातार किए जा रहे ब्लैकमेलिंग से परेशान एक युवक द्वारा खुदकुशी के प्रयास का मामला सामने आया है। युवक के कमरे से दो पेज का सुसाइड नोट बरामद हुआ है। नोट में उसने मोहल्ले में रहने वाली दो सगी बहनों पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है। युवक ने लिखा कि दोनों बहनें उसका जीना मुहाल कर दी हैं। अब मैं जिंदगी से हार चुका हूं। भगवान मुझे अब इस दुनिया में दोबारा कभी मत भेजना।
क्या है पूरा मामला?
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला बुधवार 8 फरवरी को छोला इलाके की है। युवक को हमीदिया अस्पताल में इलाज चल रहा है। फिलहाल, युवक को होश नहीं आने की वजह से उसके बयान दर्ज नहीं हो सके। हालांकि, अभी यह खुलासा नहीं हो सका है कि उसने क्या खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की।
रिपोर्ट के मुताबिक, कल्याण नगर छोला रोड का रहने वाला 26 वर्षीय बंटी सेन हमीदिया अस्पताल में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता है। बुधवार सुबह जब देर तक वह कमरे से बाहर नहीं निकला, तो परिजन उसे ड्यूटी के लिए जगाने पहुंचे। आवाज लगाने पर भी जब उसने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी तो उन्होंने उसके पास जाकर देखा तो वह बेसुध पड़ा था।
इसके बाद परिजन तुरंत ही उसे हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंचे। परिजनों ने दावा किया कि उसके बेड पर दो पेज का सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने ब्लैकमेलिंग और खुदकुशी की वजह का जिक्र किया है। जिन दो युवतियों का नोट में जिक्र है, वे बंटी के घर के पीछे रहती हैं।
सुसाइड नोट में क्या लिखा?
युवक ने सुसाइड नोट में आरोप लगाया है कि दोनों बहनों ने उसका जीना मुहाल कर दिया है। दोनों ने इतना ब्लैकमेल किया कि मैं बता नहीं सकता। वो बोलती है कि मेरे पापा के पास बहुत पैसा है। तू और तेरे परिवार वाले मेरा कुछ नहीं कर पाएंगे। एक बहन ने युवक से कहा कि मैं एक लड़की हूं और डॉक्टर भी…, ऐसी झूठी रिपोर्ट बनाऊंगी या पैसा देकर तेरे ऊपर रेप का केस डाल कर तुझे जेल में सड़ा दूंगी।
दोनों बहनें कहती हैं कि तूने मेरा रेप किया है। उनका कहना था कि मैं तुझसे शादी करूंगी, पहले मेरी शादी तुड़वा, लेकिन मैंने ऐसा करने से इनकार कर दिया। एक बोलती है- तेरे घर जाऊंगी, तेरे पिता को फोटो दिखाऊंगी। बताऊंगी कि तेरे लड़के ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी। मुझे कुछ भी समझ नहीं आ रहा कि क्या करूं?
युवक ने नोट में आगे लिखा है कि मुझे और मेरे परिवार को अगर कुछ भी हुआ तो इसका जिम्मेदार वह दोनों बहनें होगी, क्योंकि वो बोलती हैं कि मेरे पापा के पास बहुत पैसा है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। खबर लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
पुरुषों के लिए समान अधिकारों के बारे में ब्लॉगिंग करना या जेंडर पक्षपाती कानूनों के बारे में लिखना अक्सर विवादास्पद माना जाता है, क्योंकि कई लोग इसे महिला विरोधी मानते हैं। इस वजह है कि अधिकांश ब्रांड हमारे जैसे पोर्टल पर विज्ञापन देने से कतराते हैं।
इसलिए, हम दानदाताओं के रूप में आपके समर्थन की आशा करते हैं जो हमारे काम को समझते हैं और इस उद्देश्य को फैलाने के इस प्रयास में भागीदार बनने के इच्छुक हैं। मीडिया में एक तरफा जेंडर पक्षपाती नेगेटिव का मुकाबला करने के लिए हमारे काम का समर्थन करें।
हमें तत्काल दान करने के लिए, ऊपर "अभी दान करें" बटन पर क्लिक करें। बैंक ट्रांसफर के माध्यम से दान के संबंध में जानकारी के लिए यहां क्लिक करें। click here.