पंजाब के मोहाली में स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की कई छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड किए जाने के आरोपों की निष्पक्ष एवं पारदर्शी जांच का जिला प्रशासन एवं पुलिस द्वारा भरोसा दिलाए जाने के बाद छात्रों ने सोमवार (19 सितंबर) तड़के अपना विरोध-प्रदर्शन समाप्त कर दिया। इसके बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने सोमवार को लापरवाही के आरोप में दो वार्डन को निलंबित कर दिया और 24 सितंबर तक अवकाश की घोषणा कर दी है। हालांकि, इस मामले में जेंडर पक्षपाती कानून सामने आया है। दरअसल, मामले में मुख्य आरोपी महिला की पहचान छिपा ली गई है, लेकिन आरोपी पुरुषों की पहचान उजागर कर दी गई है।
क्या है पूरा मामला?
पंजाब पुलिस ने बताया कि आरोप है कि एक छात्रा ने कुछ छात्राओं का वीडियो बनाकर उन्हें शिमला के युवक को भेज दिया, जिसने कथित तौर पर इन्हें सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। पुलिस ने कहा कि पूरे मामले की जांच चल रही है। यूनिवर्सिटी के सूत्रों ने बताया कि हॉस्टल के समय एवं छात्रों की अन्य मांगों संबंधी मामलों को सुलझाने के लिए छात्रों और वरिष्ठ पदाधिकारियों की एक संयुक्त समिति का गठन किया गया है। हॉस्टल में रहने वाली एक छात्रा द्वारा कई अन्य छात्राओं का आपत्तिजनक वीडियो बनाए जाने की अफवाह को लेकर यूनिवर्सिटी के छात्रों ने बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किया, जिसके बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार 18 सितंबर को मामले की जांच के आदेश दिए।
महिला सहित मामले में अब तक 3 गिरफ्तार
इस मामले में अब तक तीन आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। वीडियो बनाने वाली लड़की और उसका 23 वर्षीय ब्वॉयफ्रेंड सन्नी मेहता (Sunny Mehta), लड़के के एक दोस्त को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोपी छात्रा को पंजाब से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश से 23 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार करके पंजाब पुलिस को सौंप दिया गया, जिसे उक्त छात्रा का बॉयफ्रेंड बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि मामले में एक अन्य व्यक्ति को भी शिमला से गिरफ्तार किया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि आरोपी महिला के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा- 354 C और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम ( IT Act) के तहत मामला दर्ज किया गया है। सनी मेहता एक ट्रैवल एजेंसी में काम करता है। अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार छात्रा का मोबाइल फोन फॉरेंसिक जांच के लिए जब्त कर लिया गया है और किसी छात्रा के आत्महत्या की कोशिश करने का मामला सामने नहीं आया है। साथ ही इस मामले में किसी की मौत नहीं हुई है।
यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने भी उन खबरों को झूठी एवं निराधार बताकर खारिज कर दिया, जिनमें दावा किया गया था कि हॉस्टल में कई छात्राओं के वीडियो बनाए गए और सोशल मीडिया पर साझा किए गए तथा कई छात्राओं ने इस मामले के बाद आत्महत्या का प्रयास किया। यूनिवर्सिटी कैंपस में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने रविवार शाम को फिर विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारी छात्रों में से कुछ ने यूनिवर्सिटी के अधिकारियों पर घटना को दबाने का आरोप लगाया। यूनिवर्सिटी कैंपस में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने रविवार शाम को दूसरे दिन विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी छात्रों में से कुछ ने यूनिवर्सिटी के अधिकारियों पर घटना को दबाने का आरोप लगाया।
कनाडा से लड़कियों को आ रहे धमकी भरे फोन
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रहने वाली एक छात्रा द्वारा कई अन्य छात्राओं का आपत्तिजनक वीडियो बनाए जाने के बीच सोमवार को एक नया मोड आ गया। यूनिवर्सिटी में हुए MMS कांड के बीच कुछ लड़कियों ने दावा किया है कि उन्हें कथित तौर पर कनाडा के नंबरों से धमकी भरे फोन आ रहे हैं। छात्राओं के इस दावों के बाद एक बार फिर इस मामले को लेकर माहौल गर्म हो गया है।
यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली कुछ छात्राओं को कनाडा के कैनटोबा इलाके से धमकी भरे फोन आ रहे हैं। उन्हें फोन पर कथित तौर पर चुप रहने के लिए धमकी दी जा रही है। फोन करने वाला शख्स छात्राओं को धमकी दे रहा है कि अगर उन्होंने कुछ भी बोला तो उनकी वीडियो वायरल हो जाएगी।
न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की छात्राओं ने बताया कि उन्हें विदेशी नंबर +1 (204) 819-9002 से लगातार फोन आ रहे हैं। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिन लड़कियों को इस तरह के फोन आ रहे हैं फिलहाल वह पुलिस और मीडिया के सामने आने से बच रही हैं। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है।
▪️Accused Being Girl | She Is Victim
▪️Accused Being Boy | FIR, Hang Him #ChandigarhUniversity https://t.co/8iT1itd4I7— Voice For Men India (@voiceformenind) September 19, 2022
Join our Facebook Group or follow us on social media by clicking on the icons below
If you find value in our work, you may choose to donate to Voice For Men Foundation via Milaap OR via UPI: voiceformenindia@hdfcbank (80G tax exemption applicable)