पंजाब (Punjab) से सामूहिक खुदकुशी का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। फिरोजपुर जिले में एक शख्स ने अपनी बेटी-भतीजे और भाई को पहले कार में बैठाया और तेज रफ्तार गाड़ी नहर में कुदा दी। इस दर्दनाक घटना में चारों लोगों की मौत हो गई है। खुदकुशी से पहले घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कार चला रहा शख्स रो-रोकर पत्नी पर एक फाइनेंसर के साथ अवैध संबंध होने के आरोप लगाए हैं। साथ ही उसने ससुरालवालों पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।
क्या है पूरा मामला?
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, फिरोजपुर पुलिस ने बताया कि मोहल्ला बुधवारा निवासी 37 वर्षीय जसविंदर सिंह (Jaswinder Singh) अपनी कार में अपने 40 वर्षीय भाई हरप्रीत सिंह, अपनी बेटी गुरलीन कौर और भतीजे अगम के साथ जा रहे थे। घलखुर्द के पास अचानक से जसविंदर ने कार में सवार सभी को लेकर नहर में छलांग लगा दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी को बाहर निकाला, लेकिन तब तक सभी की मौत हो चुकी थी।
मौत से पहले बनाया वीडियो
जसविंदर ने सामूहिक खुदकुशी से पहले एक वीडियो बनाया, जिसमें उसने कहा, ‘आज मैं अपनी मंजिल मौत के करीब पहुंच चुका हूं। बच्चे मेरे सो रहे थे, लेकिन अब वह भी उठ गए।’ उसने कई बार लाइव होकर अपनी पीड़ा जाहिर की, लेकिन किसी ने मदद नहीं की। जसविंदर के साथ गाड़ी में उसकी बेटी और भतीजा भी सवार थे। वीडियो में बच्चों ने भी कहा कि वह जीना नहीं चाहते।
परिवार का बयान
मृतक जसविंदर के भाई ने भास्कर से बातचीत में बताया कि उसकी भाभी काला संधू नाम के एक फाइनेंसर के साथ रह रही थी। काला संधू ने मोहल्ले में उसे एक कमरा लेकर दिया हुआ था। भाभी की मां और उनकी बहन भी उसी का साथ देती थीं। भाई जसविंदर ने संधू को फोन करके कहा था कि उसकी पत्नी को वह वापस घर भेज दे। उसके बच्चे मां के बिना अनाथ जीवन बिता रहे हैं। इस पर उसने जसविंदर को गालियां देने लगा।
3 साल से प्रेमी के साथ रह रही थी महिला
जसविंदर ने आरोप लगाया कि काला संधू ने उसकी पत्नी को महंगे कपड़ों की आदत डाल दी थी। उसने दावा किया कि उसकी पत्नी तीन साल से काला संधू के साथ रह रही थी। सास और साली उसे नशेड़ी बुलाते थे, जबकि वह किसी तरह का कोई नशा करता ही नहीं था। वीडियो में उसने कहा कि आज मैंने अपनी पत्नी के गम में शराब पी है। नहर में छलांग लगाने से पहले वीडियो में दिख रहा है कि जसविंदर काफी तेज कार चला रहा था।
Punjab Man Dies By Suicide Along With Daughter, Handicap Brother & Nephew Alleging Adultery By Wife
Join our Facebook Group or follow us on social media by clicking on the icons below
If you find value in our work, you may choose to donate to Voice For Men Foundation via Milaap OR via UPI: voiceformenindia@hdfcbank (80G tax exemption applicable)