हरियाणा के हिसार (Hisar of Haryana) से एक हनीट्रैप का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पति-पत्नी ने मिलकर 71 वर्षीय बुजुर्ग को हनीट्रैप में फंसाकर उससे 20 लाख रुपये ऐंठ लिए। आरोपी कपल ने बुजुर्ग की अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल किया और 20 लाख रुपए ले लिए। हैरानी की बात है कि आरोपी पति-पत्नी बुजुर्ग के किराएदार हैं। पुलिस ने कपल के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। खबर लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
क्या है पूरा मामला?
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, हिसार के अर्बन एस्टेट के रहने वाले पीड़ित बुजुर्ग ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि उसके तीन लड़के हैं। तीनों लड़के हिसार से बाहर रहते हैं और वह अपनी पत्नी के साथ घर में रहता है। करीब 5-6 साल पहले बुजुर्ग ने मकान के नीचे का कमरा राजबीर निवासी खरकड़ा को दिया था और ऊपर के दो कमरे कमलेश कुमार यादव को दिए थे। दोनों किराएदारों की कहासुनी होने के कारण नवंबर 2021 में उनसे अपना मकान खाली करवा लिया था।
इसके बाद जनवरी 2022 में राजबीर का फोन आया और मकान किराए पर लेने के बारे में पूछा। इस पर राजबीर को ऊपर के दो कमरे 3,000 रुपए महीने के हिसाब से किराए पर दे दिए। उसके करीब 5-10 दिन बाद राजबीर ने अपने किसी जानकार को मकान के नीचे का कमरा भी किराए पर दिलवा दिया।
कपल बुजुर्ग के आने लगे नजदीक
बुजुर्ग ने बताया कि राजबीर और उसकी पत्नी रीना और उसका बेटा उनके एवं पत्नी के पास आते-जाते थे। कई बार जब वह अकेला मकान में होता था तो राजबीर की पत्नी रीना उनके पास आती और पति एवं बच्चों की जानकारी के बहाने काफी देर तक उनके पास बैठकर बातचीत करती थी। कई बार वह और उसकी पत्नी बेटों के पास रहने के लिए गुरुग्राम चले जाते थे, तो रीना उनके मोबाइल पर फोन करती थी और वापस हिसार आने बारे पूछती थी।
बुजुर्ग को ऐसे फंसाया
भास्कर के मुताबिक, 3 अप्रैल 2023 को शख्स अपनी पत्नी के साथ वापस हिसार आ गया। 17 अप्रैल 2023 को मकान पर परिवार के सदस्य आए हुए थे, जिनके लिए खाने-पीने का सामान ला रखा था। शाम को परिवार के सदस्य चले गए थे। इसके बाद मकान मालिक 18 अप्रैल 2023 को घर में बचा हुआ खाने-पीने का सामान लेकर राजबीर के बच्चों को देने के लिए ऊपर गया था। उस समय राजबीर का पिता एवं राजबीर की पत्नी रीना दोनों कमरा में बैठे थे।
बुजुर्ग ने खाने पीने का सामान रीना को पकड़ा दिया तो उसने कहा कि 15 मिनट बाद दोबारा ऊपर आना कुछ काम है। इसके बाद जब 15 20 मिनट बाद वह दोबारा ऊपर गया और आवाज लगाई तो रीना ने कहा कि अंदर आ जाओ। इतना कहते ही बुजुर्ग कमरे के अंदर चला गया। अंदर जाते ही रीना ने उसे अपनी बाहों में ले लिया। इस पर शख्स ने महिला का विरोध किया। इस पर रीना ने कहा कि वह काफी दिन से इस समय के इंतजार में थी। इसके बाद वापस नीचे अपने कमरे में आ गया।
पति ने की पिटाई
25 अप्रैल 2023 को महिला मार्केट गई हुई थी। इस दौरान वह घर में अकेल था। तभी दोपहर 1 बजे राजबीर उनके कमरे में आया और अपने मोबाइल में वीडियो बनाते हुए थप्पड़ और मुक्के मारने लगा। साथ ही कहा कि शर्म नहीं आती तुम्हें, मेरी पत्नी के साथ गलत काम करते हो।
उन्होंने राजबीर से कहा कि मैंने ऐसा कोई गलत काम ना किया है। रीना के बुलाने से ही वह उसके पास गया था। उसके बाद राजबीर ने धमका डराकर उनके साथ गलत हरकत की। राजबीर ने बार-बार पूछा कि रीना से कितनी बार गलत काम किया है। उन्होंने बार-बार मना किया कि कोई गलत काम नहीं किया।
कपल ने की 1 करोड़ की मांग
इसके बाद राजबीर ने वीडियो दिखाकर बुजुर्ग को ब्लैकमेल करने लगा। उसने कहा कि अगर वीडियो डिलीट करवानी है और बदनामी से बचना है तो एक करोड़ रुपए देने होंगे। उसने कहा कि अगर इस बारे किसी को कुछ बताया तो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे और तुम्हारें खिलाफ पत्नी के साथ छेड़छाड़ करके के आरोप में फर्जी पुलिस शिकायत करवा देंगे। बेइज्जती के डर से बुजुर्ग ने ये बातें किसी को नहीं बताई। बुजुर्ग ने बताया कि 2 मई 2023 को जब वह अकेला कमरा में था तो राजबीर उनके पास आया और 20 लाख रुपए की मांग की। राजबीर ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने एवं झूठे मुकदमा में फंसाने की धमकी देकर कहा कि अगर 8 अप्रैल 2023 को 20 लाख रुपए ना दिए तो वीडियो वायरल कर दूंगा।
पत्नी को बताई पूरी कहानी
इस मामले को लेकर बुजुर्ग परेशान रहने लगा। इस पर उसकी पत्नी ने परेशानी का कारण पूछा तो उसे सारी बातें बता दी। उसी दिन पत्नी ने राजबीर को बुलाई और उसके मोबाइल में वीडियो देखी। पत्नी ने वीडियो देखकर कहा कि इसमें पति किसी प्रकार का कोई गलत काम करते हुए दिखाई नहीं दे रहे। इस पर राजबीर ने कहा कि अगर 8 मई को 20 लाख रुपए ना मिले तो उसके बाद अंजाम भुगत लेना।
डर के कारण बुजुर्ग कपल ने 20 लाख रुपए राजबीर को दे दिए। लेकिन इसके बाद भी वह और पैसों की मांग करता रहा। 24 मई को पत्नी ने राजबीर से मिलने को कहा तो उसने कहा कि वह घर पर ही है। इस दौरान पत्नी ने राजबीर की सारी बातें मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लीं। इसके बाद बुजुर्ग कपल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल, दोनों पुलिस की गिरफ्त से फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।
पुरुषों के लिए समान अधिकारों के बारे में ब्लॉगिंग करना या जेंडर पक्षपाती कानूनों के बारे में लिखना अक्सर विवादास्पद माना जाता है, क्योंकि कई लोग इसे महिला विरोधी मानते हैं। इस वजह है कि अधिकांश ब्रांड हमारे जैसे पोर्टल पर विज्ञापन देने से कतराते हैं।
इसलिए, हम दानदाताओं के रूप में आपके समर्थन की आशा करते हैं जो हमारे काम को समझते हैं और इस उद्देश्य को फैलाने के इस प्रयास में भागीदार बनने के इच्छुक हैं। मीडिया में एक तरफा जेंडर पक्षपाती नेगेटिव का मुकाबला करने के लिए हमारे काम का समर्थन करें।
हमें तत्काल दान करने के लिए, ऊपर "अभी दान करें" बटन पर क्लिक करें। बैंक ट्रांसफर के माध्यम से दान के संबंध में जानकारी के लिए यहां क्लिक करें। click here.