कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने कर्नाटक में सत्ता में आने पर पार्टी द्वारा प्रत्येक घर की एक महिला को 2,000 रुपये प्रतिमाह नकद देने का वादा किया है। उन्होंने सोमवार को एक कार्यक्रम के दौरान कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद राज्य की सत्ता में आने पर कांग्रेस द्वारा प्रत्येक परिवार की मुखिया गृहिणी को प्रतिमाह 2,000 रुपये देने का वादा किया। कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (KPCC) द्वारा पैलेस ग्राउंड में आयोजित ‘ना नायकी’ कार्यक्रम के दौरान प्रियंका गांधी ने कर्नाटक की महिलाओं से वादा किया कि ‘गृहलक्ष्मी योजना (Gruha Lakshmi Yojana)’ के तहत हर साल गृहिणी के खाते में सीधे 24,000 रुपये अंतरित किए जाएंगे।
बता दें कि इससे कुछ ही दिन पहले पार्टी ने राज्य में प्रत्येक परिवार को 200 यूनिट प्रतिमाह मुफ्त बिजली देने का भी वादा किया था। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव इसी साल मई में होने हैं। पार्टी ने कहा कि ‘गृहलक्ष्मी योजना’ का लक्ष्य घरेलू गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों और महंगाई का सामना कर रही गृहणियों की कुछ मदद करना है। कांग्रेस ने कहा कि पार्टी चाहती है कि राज्य की प्रत्येक महिला सशक्त बने और अपने पैरों पर खड़े होकर अपने बच्चों की देखभाल करे। उसने कहा कि पार्टी कर्नाटक की प्रत्येक महिला को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना चाहती है।
KPCC के मुताबिक, ‘गृह लक्ष्मी’ योजना से 1.5 करोड़ गृहणियों को लाभ होगा। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, प्रियंका गांधी ने कहा कि राज्य में महिलाओं के लिए अलग से चुनावी घोषणापत्र जारी किया जाएगा । उन्होंने बीजेपी शासित राज्य में भ्रष्टाचार के चरम पर होने का आरोप लगाया।
‘ना नायाकी’ (मैं महिला नेता हूं) कार्यक्रम के दौरान प्रियंका ने कहा कि मुझे बताया गया है कि कर्नाटक में हालात बहुत खराब हैं। मुझे बताया गया है कि मंत्री हर काम में 40 फीसदी कमीशन ले रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कर्नाटक में जनता के 1.5 लाख करोड़ रुपये लूट लिए गए हैं।
प्रियंका ने आरोप लगाया कि सोचें कि बेंगलुरु में 8,000 करोड़ रुपये की लागत से कोई विकास कार्य होना है, जिसमें से 3,200 करोड़ रुपये कमीशन में चले जा रहे हैं। पुलिस सब इंस्पेक्टरों की भर्ती में कथित घोटाले का उल्लेख करते हुए प्रियंका ने कहा कि कर्नाटक में रिश्वत दिए बिना कुछ भी आगे नहीं बढ़ता।
कांग्रेस नेता ने सवाल किया कि सब इंस्पेक्टर घोटाले जैसे कुछ शर्मनाक घोटाले भी हैं, जिसके तहत पुलिस के पद बेचे जा रहे हैं। आप अपने बच्चों को पढ़ाते हैं, ताकि उन्हें नौकरियां मिलें। क्या आप सत्ता में बैठे लोगों से यही आशा करते हैं? उन्होंने आरोप लगाया कि लोगों को बोरवेल लगाने, ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने, आवास, तबादले और लगभग हर सरकारी काम के लिए रिश्वत देना पड़ता है।
VIDEO:
#KarnatakaAssemblyElections | GENDER | Latest appeasement card for all political parties
▪️Congress promises Rs 2,000 per month to every female homemaker
▪️Will @ECISVEEP take note of such open bribing in exchange of votes?#VoiceForMen #KarnatakaElections2023 pic.twitter.com/Ifspg5zxa3
— Voice For Men India (@voiceformenind) January 16, 2023
Join our Facebook Group or follow us on social media by clicking on the icons below
If you find value in our work, you may choose to donate to Voice For Men Foundation via Milaap OR via UPI: voiceformenindia@hdfcbank (80G tax exemption applicable)