उत्तर प्रदेश के बरेली की SDM ज्योति मौर्या (Jyoti Maurya) इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में है। ज्योति मौर्या के बेवफाई को लेकर इंटरनेट पर तरह तरह के पोस्ट किए जा रहें है। आरोप है कि ज्योति मौर्या ने PCS अधिकारी बनने के बाद अपने पति आलोक मौर्या से बेवफाई कर दूसरे अधिकारी से नजदीकियां बढ़ा ली। ज्योति मौर्या पर उनके पति ने आरोप लगाया है कि वो उन्हें जान से मारना चाहती हैं। मौर्या की कहानी कुछ ऐसी है कि लोगों को ‘सूर्यवंशम’ फिल्म में हीरा ठाकुर की DM पत्नी की याद आ गई। लोग कहने लगे कि हीरा ठाकुर की पत्नी बनना इस आधुनिय युग में सबके बस की बात नहीं है। सोशल मीडिया पर तमाम सुर्खियों के बीच अब SDM ज्योति मौर्य के पिता का बयान सामने आया है।
क्या है पूरा मामला?
ज्योति मौर्या यूपी के बरेली में तैनात PCS अधिकारी हैं। मूल रुप से ज्योति मौर्य वाराणसी के चिरईगांव की रहने वाली हैं। जबकि ज्योति के पति आलोक एक सफाईकर्मी हैं। आलोक मौर्या प्रतापगढ़ में पंचायती राज विभाग में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी हैं। उनका आरोप है कि उन्होंने ज्योति को PCS बनने में साथ दिया और उसकी तैयारी एवं पढ़ाई का समर्थन भी करते रहे। लेकिन SDM बनने के बाद ज्योति का संबंध दूसरे एक अधिकारी से हो गया। पति का दावा है कि उन्होंने ज्योति को रंगे हाथ भी पकड़ा था। SDM मौर्या उस वक्त चर्चा में आईं, जब उनके पति ने धूमनगंज थाने के अलावा होमगार्ड मुख्यालय में शिकायत दर्ज कराई कि उनका गाजियाबाद में होमगार्ड कमांडेंट के पद पर तैनात एक अधिकारी के साथ संबंध हैं।
आलोक ने कुछ विवादित व्हाट्सएप चैट भी सोशल मीडिया पर शेयर किए थे। आलोक ने एक 100 पेज की एक डायरी भी सोशल मीडिया पर सार्वजनिक की, जिसके आधार पर ज्योति पर भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप भी लगा। पति के मुताबिक, ज्योति ने कथित तौर पर हर महीने 6 लाख रुपए अवैध तरीके से कमाए हैं। 2020 तक कपल हंसी-खुशी रह रहे, लेकिन अब उनका रिश्ता तलाक तक पहुंच गया है। आलोक के मुताबिक उनकी पत्नी ज्योति ने धमकी दी गई है कि प्यार से तलाक दे दो नहीं तो वो बर्बाद कर देगी। DG होमगार्ड वीके मौर्या ने प्रयागराज के डिप्टी कमांडेंट जनरल संतोष कुमार को मामले की जांच सौंप दी है। जांच पूरी होने के बाद ही पूरी सच्चाई हमारे सामने आएगी।
पिता का बयान
आजतक से बातचीत के दौरान SDM ज्योति मौर्य के पिता पारसनाथ मौर्य ने बताया कि ज्योति की शादी के वक्त वर (आलोक) पक्ष से यह जानकारी दी गई थी कि आलोक मौर्य ग्राम पंचायत अधिकारी है। ऐसा ही शादी के कार्ड में भी उनके पक्ष की तरफ से छापवाया गया था। जबकि आज आलोक चीख-चीखकर कह रहा है कि मैं ग्राम पंचायत अधिकारी नहीं, बल्कि सफाईकर्मी हूं। उन्होंने कहा कि यह लोग बड़े धोखेबाज निकले हैं। पिता ने आगे कहा कि जब शादी ही झूठ के बुनियाद पर खड़ी हो तो क्या ऐसे व्यक्ति के साथ निभाया जा सकता है? उन्होंने कहा कि शादी के कार्ड पर आलोक मौर्य के बड़े भाई अशोक मौर्य को टीचर दिखाया गया है, जबकि वह भी सफाईकर्मी है।
जब उनसे पूछा गया कि आखिर विवाद की जड़ क्या है? तो उन्होंने बताया कि सफाईकर्मी विवाद की जड़ नहीं है। मेन मुद्दा यह है कि यह लोग झूठ क्यों बोले? इतना बड़ा धोखा क्यों दिए? जब उनसे पूछा गया कि इस बात का पता कब चला कि आलोक सफाईकर्मी है? तो उन्होंने बताया कि SDM बनने के बाद पता चला है, लेकिन उसके बाद भी ज्योति ने कहा जो भी हो जैसे भी हो रहो। जब उनसे पूछा गया कि ज्योति ने आलोक को नौकरी छोड़ने के लिए भी कहा था क्या? तो वे उठकर चल दिए और आगे बोलने से इनकार कर दिया। फिलहाल, पूरे मामले की जांच चल रही है और जल्द ही सच्चाई सामने आ जाएगी।
आलोक के गांव वालों ने क्या कहा?
oneindia.com के मुताबिक, आलोक मौर्य के गांव वालों से जब शादी के कार्ड के बारे में पूछा गया तो उन्होंने ज्योति मौर्य के पिता को ही झूठा करार दिया। गांव के स्थानीय निवासियों ने बातचीत में बताया कि आलोक मौर्य ने शादी के समय हमें सही कार्ड दिया था। उस कार्ड पर उसकी पोस्ट वही लिखी थी जिस पद पर वह काम करता था। भले ही लड़की वाले लोगों को दिखाने के लिए कार्ड पर बढ़ा चढ़ाकर दिखाया हो। ग्रामीणों ने कहा कि आलोक मौर्य इतने सज्जन व्यक्ति हैं कि उन्होंने अपने खून पसीने की कमाई उस लड़की के लिए न्योछावर कर दिया है।
पुरुषों के लिए समान अधिकारों के बारे में ब्लॉगिंग करना या जेंडर पक्षपाती कानूनों के बारे में लिखना अक्सर विवादास्पद माना जाता है, क्योंकि कई लोग इसे महिला विरोधी मानते हैं। इस वजह है कि अधिकांश ब्रांड हमारे जैसे पोर्टल पर विज्ञापन देने से कतराते हैं।
इसलिए, हम दानदाताओं के रूप में आपके समर्थन की आशा करते हैं जो हमारे काम को समझते हैं और इस उद्देश्य को फैलाने के इस प्रयास में भागीदार बनने के इच्छुक हैं। मीडिया में एक तरफा जेंडर पक्षपाती नेगेटिव का मुकाबला करने के लिए हमारे काम का समर्थन करें।
हमें तत्काल दान करने के लिए, ऊपर "अभी दान करें" बटन पर क्लिक करें। बैंक ट्रांसफर के माध्यम से दान के संबंध में जानकारी के लिए यहां क्लिक करें। click here.