राजस्थान के भीलवाड़ा (Bhilwara of Rajasthan) से एक और पति की खुदकुशी की दुखद खबर सामने आई है, जहां ससुराल वालों से परेशान एक 25 वर्षीय युवक ने शादी के महज एक साल बाद ही खुदकुशी कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। आत्महत्या करने से पहले युवक ने एक वीडियो बनाकर अपनी CA पत्नी को निर्दोष बताया है, लेकिन उसके परिवार वालों पर परेशान करने का आरोप लगाया है। उसकी पत्नी दो महीने से अपने मायके में ही रह रही थी। वीडियो में युवक ने पत्नी के परिजनों द्वारा उसे काफी परेशान करने और खुदकुशी के लिए मजबूर करने की बात कही है।
क्या है पूरा मामला?
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक मुकेश कुमार टॉक एवं उसकी पत्नी रूपम मूंदड़ा ने 20 जनवरी 2022 को आर्य समाज मंदिर में शादी की थी। दोनों की यह लव मैरिज थी। एक साल से कपल जयपुर मे खुशी से अपना जीवन बिता रहे थे। मृतक मुकेश जयपुर के ही एक रेस्टोरेंट में शेफ था। वहीं, रूपम सीए थी। दोनों ही आर्थिक रूप से संपन्न थे।
पत्नी के मायके जाने पर बिगड़ा मामला
बताया जा रहा है कि दो महीने पहले मुकेश किसी काम से अपने गांव जहाजपुर आया था। पीछे से रूपम मुकेश को बिना बताए अपने मायके चली गई। इसके बाद मुकेश ने रूपम से संपर्क करने की काफी कोशिश की, लेकिन वह वापस नहीं आई।
पति ने की आत्महत्या
इसी साल 4 जनवरी को जहाजपुर में रहने वाले मुकेश ने अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। मुकेश की पत्नी रूपम उसे दो महीने पहले छोड़कर पीहर चली गई थी। इसके बाद से मुकेश काफी परेशान चल रहा था। मुकेश ने आत्महत्या से पहले एक नोट सुसाइड लिखा और दो वीडियो भी बनाए। इस वीडियो में मुकेश ने अपनी पत्नी को निर्दोष करार दिया है।
जहाजपुर थाना प्रभारी दुलीचंद गुर्जर ने भास्कर को बताया कि मुकेश के आत्महत्या करने के बाद उसके छोटे भाई अशोक पुत्र राधेश्याम टॉक ने रूपम के पिता रामजस मूंदड़ा, मां कौशल्या, पार्थ मूंदड़ा, घनश्याम गौड़, विशाल मूंदड़ा, महेश मूंदड़ा एवं अंकित मूंदड़ा के खिलाफ मुकेश को परेशान करने एवं खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया है। फिलहाल, मामले की जांच जारी है।
पुरुषों के लिए समान अधिकारों के बारे में ब्लॉगिंग करना या जेंडर पक्षपाती कानूनों के बारे में लिखना अक्सर विवादास्पद माना जाता है, क्योंकि कई लोग इसे महिला विरोधी मानते हैं। इस वजह है कि अधिकांश ब्रांड हमारे जैसे पोर्टल पर विज्ञापन देने से कतराते हैं।
इसलिए, हम दानदाताओं के रूप में आपके समर्थन की आशा करते हैं जो हमारे काम को समझते हैं और इस उद्देश्य को फैलाने के इस प्रयास में भागीदार बनने के इच्छुक हैं। मीडिया में एक तरफा जेंडर पक्षपाती नेगेटिव का मुकाबला करने के लिए हमारे काम का समर्थन करें।
हमें तत्काल दान करने के लिए, ऊपर "अभी दान करें" बटन पर क्लिक करें। बैंक ट्रांसफर के माध्यम से दान के संबंध में जानकारी के लिए यहां क्लिक करें। click here.