भारत के दिग्गज ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल Myntra को पिछले साल मुंबई साइबर पुलिस में एक एनजीओ द्वारा शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद अपना लोगो (Logo) बदलने का फैसला करना पड़ा था। दरअसल, ई-कॉमर्स फर्म का लोगो महिलाओं के लिए अपमानजनक और आपत्तिजनक बताया जा रहा था। इस मामले में मुंबई साइबर क्राइम पुलिस में केस भी दर्ज कराया गया था, जिसके बाद कंपनी को लोगो में बदलाव करने का फैसला लेना पड़ा।
NGO अवेस्ता फाउंडेशन की नाज पटेल (Naaz Patel of NGO Avesta Foundation) ने दिसंबर 2020 में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें Myntra द्वारा लोगो को हटाने और फर्म के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की गई थी। पटेल ने सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर भी इस मामले को उठाया था। इसके अलावा उन्होंने अलग-अलग फोरम में भी इस मुद्दे को उठाया था।
इसके बाद जल्द ही काफी लोगों का ध्यान इस मुद्दे की ओर आकर्षित हो गया। सोशल मीडिया पर विवाद बढ़ता देख Myntra को लोगो में बदलाव करने का फैसला लेना पड़ा। नाज पटेल के मुताबिक, Myntra का लोगो महिलाओं के प्रति अपमानजनक था। नाज ने ई-कॉमर्स फर्म के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की और लोगो को बदलने के लिए कहा था।
मुंबई पुलिस के साइबर क्राइम डिपार्टमेंट डीसीपी रश्मि करंदीकर ने उस वक्त कहा था कि हमने पाया कि लोगो महिलाओं के लिए आक्रामक प्रकृति का था। शिकायत के बाद, हमने Myntra को एक ईमेल भेजा। इसके बाद उनके अधिकारी आकर हमसे मिले।
अधिकारियों ने कहा कि वे एक महीने में लोगो बदल देंगे। वहीं, Myntra ने कहा कि वे अपनी वेबसाइट, ऐप के साथ-साथ सभी पैकेजिंग मैटेरियल पर अपना लोगो संशोधित करेंगे। उन्होंने नए लोगो के साथ पैकेजिंग मैटेरियल के लिए प्रिंटिंग ऑर्डर पहले ही जारी कर दिए हैं।
VIDEO:
Activist Lodges Police Complaint Against Myntra Logo As She Found It “Offensive”
ARTICLE IN ENGLISH:
https://mensdayout.com/myntra-to-change-its-logo-after-complaint-calls-it-offensive-towards-women/
Join our Facebook Group or follow us on social media by clicking on the icons below
If you find value in our work, you may choose to donate to Voice For Men Foundation via Milaap OR via UPI: voiceformenindia@hdfcbank (80G tax exemption applicable)