राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा (Noida) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक लड़की सोशल मीडिया के जरिए पहले लड़कों से u करती थी। फिर उससे मुलाकात के बाद रेप की फर्जी केस दर्ज कराने की धमकी देकर पैसे ऐंठती थी। नोएडा पुलिस ने आरोपी लड़की को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
क्या है पूरा मामला?
Tricitytoday.com की रिपोर्ट के मुताबिक, नोएडा फेस-3 कोतवाली पुलिस ने रुचिका वर्मा उर्फ अंजली (Ruchika Verma aka Anjali) नाम की एक लड़की को गिरफ्तार किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, लड़की सोशल मीडिया के जरिए पहले पुरुषों से दोस्ती करती थी और फिर किसी बहाने से उन्हें मुलाकात करने के लिए बुला लेती थी। उसके बाद वह लड़कों से पैसे मांगने लगती थी। जो लड़का पैसा दे देता था उसे तो छोड़ देती थी। वहीं, पैसे नहीं देने वालों को रेप के फर्जी मुकदमे में फंसा कर जेल भिजवाने की धमकी देती थी। रिपोर्ट के मुताबिक, वह कई बेकसूर लड़कों को जेल भिजवा भी चुकी है।
ऐसे करती थी ब्लैकमेल
नोएडा फेस-3 थाना प्रभारी ने बताया कि बीते दिनों एक युवक ने कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाया था। युवक ने पुलिस को बताया था कि एक लड़की ने इंस्टाग्राम के माध्यम से पहले उससे दोस्ती की थी। सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद दोनों की मुलाकात हुई। आरोप है कि युवती मुलाकात के बाद लड़के को ब्लैकमेल कर पैसे मांगने लगी, लेकिन जब उसने पैसे देने से इनकार कर दिया तो रेप के फर्जी केस में फंसाकर जेल भेजने की धमकी देने लगी।
पति को छोड़ चुकी है युवती
पुलिस ने बताया कि आरोपी युवती ने पीड़ित से 1,000 रुपए मांगे थे, लेकिन पैसे नहीं देने पर रेप के फर्जी मामले में फंसाने की धमकी दी दी। जांच में यह भी पता चला है कि अंजली की उम्र इस समय 20 साल से भी कम है। अंजली ने साल 2022 में ही एक युवक से शादी की थी और कुछ दिनों बाद ही दोनों ने तलाक ले लिया था। अंजली मूल रूप से देहरादून मोथावला की रहने वाली है, लेकिन काफी समय से नोएडा से सेक्टर-22 में रहती है।
पुरुषों के लिए समान अधिकारों के बारे में ब्लॉगिंग करना या जेंडर पक्षपाती कानूनों के बारे में लिखना अक्सर विवादास्पद माना जाता है, क्योंकि कई लोग इसे महिला विरोधी मानते हैं। इस वजह है कि अधिकांश ब्रांड हमारे जैसे पोर्टल पर विज्ञापन देने से कतराते हैं।
इसलिए, हम दानदाताओं के रूप में आपके समर्थन की आशा करते हैं जो हमारे काम को समझते हैं और इस उद्देश्य को फैलाने के इस प्रयास में भागीदार बनने के इच्छुक हैं। मीडिया में एक तरफा जेंडर पक्षपाती नेगेटिव का मुकाबला करने के लिए हमारे काम का समर्थन करें।
हमें तत्काल दान करने के लिए, ऊपर "अभी दान करें" बटन पर क्लिक करें। बैंक ट्रांसफर के माध्यम से दान के संबंध में जानकारी के लिए यहां क्लिक करें। click here.