राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा (Noida) के सेक्टर-121 में स्थित एक सोसाइटी की एक महिला वकील को 20 वर्षीय घरेलू सहायिका (Domestic Help) के साथ मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला वकील पर आरोप है कि कॉन्ट्रैक्ट पूरा होने के बाद भी सहायिका से मारपीट कर जबरदस्ती घर पर काम करा रही थी। सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो वायरल हो गया था, जिसमें महिला वकील अपनी घरेलू सहायिका को लिफ्ट मे पीटते हुए दिखाई दे रही है।
क्या है पूरा मामला?
थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार सिंह ने पीटीआई को बताया कि मूल रूप से मथुरा निवासी पदम सिंह ने पुलिस में शिकायत की थी कि उसकी 20 वर्षीय बेटी अनीता नोएडा में क्लियो काउंटी सोसाइटी में रहने वाली शेफाली कौल (Shefali Koul) के घर पर काम करती थी और उसका छह महीने का कॉन्ट्रैक्ट था।
पिता का आरोप
शिकायतकर्ता के अनुसार, 31 अक्टूबर को बेटी का कॉन्ट्रैक्ट पूरा हो गया था, लेकिन उसके बाद भी शेफाली जबरदस्ती उससे काम करवा रही थी। उसका आरोप है कि अनीता की पिटाई की जा रही थी और उससे जबरदस्ती काम करवाया जा रहा था। सिंह ने बताया कि बुधवार की देर रात को आरोपी महिला को उसके फ्लैट से गिरफ्तार कर लिया गया।
पिता ने कहा कि कॉन्ट्रैक्ट समाप्त होने के बाद उनकी बेटी वहां से काम छोड़ना चाहती थी, लेकिन उसने उसे जाने नहीं दिया। पिता ने आरोप लगाया कि महिला वकील ने उनकी बेटी को अपने घर पर बंधक बना लिया, जहां उसके साथ मारपीट और गालीगलौज की गई।
पुलिस का बयान
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मालकिन शेफाली कौल एक वकील हैं और सेक्टर 121 में क्लियो काउंटी सोसाइटी में रहती हैं। इस मामले में कौल के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।
आरोपी का बचाव
इस मामले में आरोपी महिला वकील का भी पक्ष सामने आया है। आज तक से की गई खास बातचीत में आरोपी महिला शेफाली कौल ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा है कि सहायिका के साथ मारपीट नहीं की गई है। वह छत से कूदकर भागने की कोशिश कर रही थी, उसी दौरान उसे चोट आई है। जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं, वह सभी झूठे हैं।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सहायिका ने हमें नींद की गोलियां खिलाने की कोशिश की थी। हमारे पास इसका CCTV भी है। महिला वकील ने आरोप लगाया कि सहायिका के पिता ने 50 हजार रुपये का एग्रीमेंट किया था कि 6 महीने तक काम होगा, लेकिन उसने हमारे यहां चोरी करने की कोशिश की थी।
वायरल वीडियो के बारे में आरोपी शेफाली ने कहा कि हमने सहायिका को बंधन नहीं बनाया था। जहां तक बात है वायरल सीसीटीवी की तो मैंने मारपीट नहीं की, बल्कि लड़की को खींता है और उसे रोका है, क्योंकि वह भाग रही थी।
Join our Facebook Group or follow us on social media by clicking on the icons below
If you find value in our work, you may choose to donate to Voice For Men Foundation via Milaap OR via UPI: voiceformenindia@hdfcbank (80G tax exemption applicable)