ग्रेटा गेरविग (Greta Gerwig) निर्देशित हॉलीवुड फिल्म ‘बार्बी (Barbie)’ इस वक्त दुनियाभर के सिनेमाघरों में तलहका मचा रही है। भारत सहित दुनियाभर में बार्बी की गुलाबी और खूबसूरत दुनिया की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर ‘बार्बी लैंड’ की कहानी पर बनी ये फिल्म तहलका मचा रही है। भारत में भी इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। 300 मिलियन डॉलर के शुरुआती कमाई के साथ फिल्म ने दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इस बीच, इस फिल्म को लेकर विवाद भी शुरू हो गया है। फिल्म देखने वाले काफी लोग नाराज हैं। उन्होंने पेरेंट्स से अपील है कि अपने बच्चों के साथ फिल्म देखने न जाएं।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, फिल्म ‘बार्बी’ के कंटेंट को लेकर कई अभिभावक शिकायत कर रहे हैं कि वो अपने बच्चों को यह फिल्म दिखाने लेकर गए, लेकिन बाद में उन्हें फिल्म बीच में छोड़कर निकलना पड़ा। सोशल मीडिया पर कई माता-पिता फिल्म को लेकर आपत्ति दर्ज करवा रहे हैं। कई पेरेंट्स, जो छोटे बच्चों के साथ गए थे, कुछ ही मिनटों में शॉक्ड होकर सिनेमाघरों से वापस बाहर निकल गए। अमेरिका से लेकर भारत तक लोग फिल्म में आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल के खिलाफ नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। एक अमेरिकी डायरेक्टर ने तो कहा कि अगर मैंने एक ऐसी फिल्म बनाई होती जिसमें महिलाओं के साथ वैसा ही व्यवहार किया गया होता जैसा बार्बी पुरुषों के साथ करती है, तो नारीवादी मुझे फांसी देने की मांग करने लगते।
एक्ट्रेस जूही परमार भड़कीं
टीवी सीरियल ‘कुमकुम’ की मशहूर एक्ट्रेस जूही परमार ने ‘बार्बी’ को लेकर उन पैरेंट्स को सलाह दी है जो अपने-अपने बच्चों को साथ इस फिल्म को देखने की तैयारी में हैं। जूही ने ‘बार्बी’ के नाम एक पोस्ट शेयर किया है और अपने जैसे तमाम पैरेंट्स को सलाह भी दी है। जूही ने अपने पोस्ट में लिखा है कि हो सकता है जो कुछ मैं यहां बता रही हूं उसे सुनकर मेरे अपने ही फैंस खुश नहीं होंगे। हो सकता है कि आपमें से कुछ लोग मुझपर नाराज भी हों। लेकिन मैं ये नोट एक कंसर्न पैरेंट के तौर पर शेयर करना चाहती हूं, मुझे गलत न समझें। जो गलती मैंने की वो आप भी न करें, बच्चे को फिल्म दिखलाने से पहले चेक जरूर कर लें, बाकी ज्वाइस आपकी है। बता दें कि जूही परमार अपनी 10 साल की बेटी को बतौर सिंगल पैरेंट अकेले संभाल रही हैं।
जूही ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, ‘डियर बार्बी, मैं अपनी गलती के स्वीकार करने से शुरुआत कर रही हूं। मैं अपनी 10 साल की बेटी समायरा को लेकर तुम्हारी फिल्म दिखाने चली गई, बिना ये रिसर्च किए कि ये एक PG-13 फिल्म (जिसमें 13 साल की उम्र से छोटे बच्चों के लिए कुछ सीन आपत्तिजनक हो सकते हैं)। 10 मिनट तक फिल्म में आपत्तिजनक लैंग्वेज और सीन थे और आखिरकार मैं परेशान होकर हॉल से बाहर निकल गई, ये सोचते हुए कि मैंने अपनी बच्ची को क्या दिखा दिया। वो कब से तुम्हारी इस फिल्म को देखने का इंतजार कर रही थी। मैं शॉक्ड थी, निराश और मेरा दिल टूट गया कि मैंने आखिर अपनी बेटी को क्या दिखा दिया।’ परमार ने कहा कि मैं खुश हूं कि मैंने 10 से 15 मिनट में ही हॉल से बाहर आ गई थी।
पाकिस्तान में भी बवाल
इस बीच, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में ‘बार्बी’ की रिलीज पर रोक लगा दी गई है। पाकिस्तान का फिल्म सर्टिफिकेशन बोर्ड फिल्म को दोबारा रिलीज करने के लिए पंजाब प्रांत के प्रोविंशियल सेंसर बोर्ड की सहमति का इंतजार कर रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के कुछ डायलॉग पर कट लगाने के बाद फिल्म 21 जुलाई को पाकिस्तान में भी रिलीज हुई थी। लेकिन, फिल्म में आपत्तिजनक सींस होने की वजह से अब सिनेमाघरों से फिल्म के सारे शो हटा दिए गए हैं।
पंजाब के प्रोविंशियल सेंसर बोर्ड ने फिल्म के कुछ सींस को आपत्तिजनक मानकर पंजाब में बार्बी की स्क्रीनिंग पर रोक लगाई गई है। पंजाब फिल्म सेंसर बोर्ड के सेक्रेटरी फारुख महमूद ने ‘द गार्जियन’ को बताया कि हम फिल्म रिलीज करने से पहले एक बार फिर फिल्म को रिव्यू करेंगे। हालांकि, उन्होंने ये नहीं बताया कि किस सीन की वजह से फिल्म की रिलीज में देरी हो रही है।
पुरुषों के लिए समान अधिकारों के बारे में ब्लॉगिंग करना या जेंडर पक्षपाती कानूनों के बारे में लिखना अक्सर विवादास्पद माना जाता है, क्योंकि कई लोग इसे महिला विरोधी मानते हैं। इस वजह है कि अधिकांश ब्रांड हमारे जैसे पोर्टल पर विज्ञापन देने से कतराते हैं।
इसलिए, हम दानदाताओं के रूप में आपके समर्थन की आशा करते हैं जो हमारे काम को समझते हैं और इस उद्देश्य को फैलाने के इस प्रयास में भागीदार बनने के इच्छुक हैं। मीडिया में एक तरफा जेंडर पक्षपाती नेगेटिव का मुकाबला करने के लिए हमारे काम का समर्थन करें।
हमें तत्काल दान करने के लिए, ऊपर "अभी दान करें" बटन पर क्लिक करें। बैंक ट्रांसफर के माध्यम से दान के संबंध में जानकारी के लिए यहां क्लिक करें। click here.