पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने कैश मैनेजमेंट कंपनी सीएमएस सिक्योरिटीज (CMS Securities) के एक कर्मचारी, उसके चचेरे भाई और चार दोस्तों को गिरफ्तार करके 8.5 करोड़ रुपये की लुधियाना डकैती का पर्दाफाश करने का दावा किया है। लूटे गए 5.75 करोड़ रुपये को जब्त कर लिया है। पंजाब पुलिस ने ‘डकैत हसीना’ के नाम से मशहूर लूट की मास्टरमाइंड मनदीप कौर मोना (Mandeep Kaur Mona) को उत्तराखंड के चमोली में स्थित हेमकुंड साहिब से गिरफ्तार किया। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल शेवरले क्रूज भी बरामद किया है। साढ़े 8 करोड़ रुपये की चोरी करने वाली मास्टरमाइंड महिला महज 10 रुपये की फ्री की फ्रूटी के लालच में पकड़ी गई। इस मामले में अब तक पुलिस ने 12 आरोपियों में से 9 को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला?
कुछ हथियारबंद लुटेरों ने 10 जून को लुधियाना के न्यू राजगुरु नगर इलाके में स्थित CMS सिक्योरिटीज के कार्यालय में सुरक्षाकर्मियों पर हमला कर दिया था और 8.49 करोड़ रुपये नकदी लेकर फरार हो गए थे। CMS सिक्योरिटीज कैश मैनेजमेंट सर्विस कंपनी है।
आरोपी महिला और उसका पति गिरफ्तार
पंजाब के लुधियाना में करीब 8.5 करोड़ रुपये की डकैती की घटना के कथित सरगना एक कपल को उत्तराखंड से गिरफ्तार किया गया है। पंजाब के पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान मनदीप कौर और उसके पति जसविंदर सिंह के रूप में हुई है। डीजीपी गौरव यादव ने ट्वीट किया, “सीएमएस नकदी लूट घटना की प्रमुख साजिशकर्ता मनदीप कौर और उसके पति जसविंदर सिंह को 100 घंटे से कम समय के भीतर उत्तराखंड से गिरफ्तार कर मामले को सुलझाने पर लुधियाना पुलिस और काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट पर हमें गर्व है।” उन्होंने कहा कि करोड़ों की डकैती के मामले को सुलझाने के लिए पुलिस की टीम ने पेशेवर और वैज्ञानिक दृष्टिकोण का इस्तेमाल किया।
10 रुपये की फ्रूटी के चक्कर में हुई गिरफ्तार
लुधियाना में कैश वैन चोरी की वारदात के बाद से मोना फरार थी। वारदात को अंजाम देने के बाद वह हेमकुंड साहिब पहुंची थी। इसके बाद उसका केदारनाथ और हरिद्वार जाने का भी प्लान था। लेकिन जैसे ही पुलिस को इनपुट मिला, उन्होंने फ्री की फ्रूटी वाला जाल बिछा दिया। मोना हेमकुंड साहिब में फ्री की फ्रूटी लेने के लिए रुकी थी और इसी दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस आयुक्त मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि दोनों नेपाल के रास्ते विदेश भाग सकते हैं, लेकिन लुकआउट नोटिस जारी होने के कारण वे सफल नहीं हो सके।
अधिकारी ने बताया कि अब तक कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। साथ ही उनसे 8 करोड़ 50 लाख रुपये की रकम में से अब तक 5.75 करोड़ रुपये बरामद किए जा चुके हैं। सिद्धू ने बताया कि कैश वैन चोरी के बाद फरार हुई मनदीप कौन उर्फ मोना हेमकुंड साहिब माथा टेकने के लिए पहुंची थी। इसी दौरान पुलिस को उसके बारे में जानकारी मिली थी। इसके बाद पुलिस ने मोना को पकड़ने के लिए फ्रूटी की फ्री सेवा जाल बिछाया था। मोना इसी फ्रूटी को लेने के लिए रुकी और गिरफ्तार हो गई।
Join our Facebook Group or follow us on social media by clicking on the icons below
If you find value in our work, you may choose to donate to Voice For Men Foundation via Milaap OR via UPI: voiceformenindia@hdfcbank (80G tax exemption applicable)