राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट (SpiceJet) के एक ट्वीट पर आपत्ति जताई है। NCW ने स्पाइसजेट के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अजय सिंह (Ajay Singh) से महिला फ्लाइट अटेंडेंट को ‘रेड हॉट गर्ल (red-hot girls)’ बताने वाली पोस्ट हटाने को कहा है। NCW की चेयरपर्सन रेखा शर्मा (NCW chief Rekha Sharma) ने इस मामले में सिंह को एक पत्र लिखा है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, स्पाइसजेट ने 19 दिसंबर को बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र (Bollywood actor Dharmendra) के साथ फ्लाइट अटेंडेंट लड़कियों की एक तस्वीर ट्वीट की थी। कंपनी आमतौर पर अपने यात्रियों के अनुभवों को साझा करने वाले ट्वीट अपने प्लेटफॉर्म पर अपलोड करती है। ऐसी ही एक तस्वीर स्पाइसजेट ने धर्मेंद्र के साथ भी शेयर की थी। इस तस्वीर के साथ एयरलाइन ने कैप्शन लिखा, ‘गरम-धरम हमारी रेड-हॉट लड़कियों के साथ।’
यूजर्स ने जताई आपत्ति
देखते ही देखते यह ट्वीट वायरल हो गया और लोग एयरलाइन के खिलाफ ट्वीट करने लगे। एक यात्री ने “सेक्सिस्ट टिप्पणी” के बारे में शिकायत की। उसने कहा कि यह “भारतीय संस्कृति” के विपरीत है। शख्स ने राष्ट्रीय महिला आयोग के साथ-साथ दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को भी टैग किया। इसके बाद NCW की प्रमुख रेखा शर्मा ने मंगलवार को बताया कि उन्होंने स्पाइसजेट के CMD को पत्र लिखकर उनसे मामले की जांच करने और “पोस्ट हटाने” का अनुरोध किया है।
अंग्रेजी अखबार ‘द हिंदू’ द्वारा भेजे गए एक सवाल के जवाब में एयरलाइन अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर कायम रही। एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने कहा कि यह लंबे समय से स्पाइसजेट की टैगलाइन रही है। यह हमारे लगभग सभी उत्पाद को प्रचार, ब्रांड कम्युनिकेशन और सोशल मीडिया पोस्ट के लिए लगातार गर्व के साथ उपयोग किया जाता है।
दरअसल, स्पाइसजेट फ्लाइट में केबिन क्रू लड़कियां रेड ड्रेस ही पहनती हैं। कंपनी का दावा है कि वे अपने यात्रियों को बेस्ट सुविधा मुहैया कराती है। इसी के बाद वे लोगों के एक्सपीरिएंस को सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। दूसरी तरफ, महिला आयोग का मानना है कि इस तरह लड़कियों को ‘हॉट स्पाइसी’ बताना महिलाओं का अपमान है।
Join our Facebook Group or follow us on social media by clicking on the icons below
If you find value in our work, you may choose to donate to Voice For Men Foundation via Milaap OR via UPI: voiceformenindia@hdfcbank (80G tax exemption applicable)