उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली में प्रांतीय सिविल सेवा अधिकारी ज्योति मौर्य (PCS Officer Jyoti Maurya) इन दिनों सुर्खियों में हैं। बरेली जिले में तैनात वरिष्ठ महिला PCS अधिकारी ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य (Alok Maurya) ने उन पर बेवफाई का आरोप लगाया है और अपनी जान को खतरा बताया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ज्योति मौर्य (जो वर्तमान में सेमीखेड़ा में एक चीनी मिल में जनरल मैनेजर के रूप में कार्यरत हैं) ने 13 साल पहले आलोक मौर्य से शादी की थी, जो एक स्वच्छता कार्यकर्ता के रूप में काम करते हैं। हालांकि, अब आलोक ने दावा किया है कि उसकी पत्नी का किसी दूसरे से अफेयर चल रहा है। साथ ही उन्होंने अपनी पत्नी पर जान से मारने की साजिश रचने का आरोप लगाया है। पति ने महिला अधिकारी पर भ्रष्टाचार का भी सनसनीखेज आरोप लगाया है।
क्या है पूरा मामला?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कपल की शादी 2010 में हुई थी। ज्योति ने शादी के बाद आगे पढ़ने की इच्छा जताई। इसके बाद दोनों प्रयागराज चले गए और ज्योति ने सिविल परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी। 2016 में ज्योति मौर्य का यूपी लोक सेवा आयोग की PCS परीक्षा 2015 में 16वें नंबर पर SDM पद पर चयन हुआ था। बरेली में पोस्टिंग से पहले ज्योति कौशांबी, प्रतापगढ़, जौनपुर और लखनऊ जैसे जिलों में काम कर चुकी हैं।
पति का आरोप
आलोक कुमार मौर्य का आरोप है कि उनकी पत्नी का गाजियाबाद में होम गार्ड कमांडेंट के पद पर तैनात मनीष दुबे से अवैध संबंध है। उन्होंने बताया कि फरवरी महीने में उन्होंने अपनी पत्नी के सरकारी आवास पर दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा लिया था। आलोक ने दावा किया है कि इसके बाद ज्योति ने उसे फोन पर धमकी दी थी कि वह उसे तलाक दे दे, नहीं तो उसे मार डालेगी।
आलोक ने बताया कि 2020 में ज्योति का परिचय मनीष से हुआ था। अधिकारी होने के नाते हमें इसमें कुछ भी गलत नहीं लगा, लेकिन 2022 में ज्योति अपने मोबाइल पर फेसबुक लॉग इन करना भूल गई थी। इस दौरान मैंने देखा कि दोनों के बीच अश्लील बातचीत हो रही थी। ये देखकर मुझे गुस्सा आ गया। इसके बाद जब मैंने विरोध किया तो वह मारपीट करने लगी और जेल भेजने की धमकी देने लगी। इसके अलावा फरवरी महीने में उसने रंगे हाथ पकड़ लिया था। आलोक का कहना है कि जब उन दोनों ने हमला किया तो मैं जान बचाकर भागा।
रिश्वत लेने का भी लगाया आरोप
आलोक ने ज्योति पर रिश्वत लेने का भी गंभीर आरोप लगाया है। आलोक ने भ्रष्टाचार का सबूत देते हुए अपनी पत्नी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पति ने शिकायत के साथ अपनी पत्नी और उसके प्रेमी के बीच हुई व्हाट्सएप चैट भी पुलिस को दी है। ज्योति के पति ने एक डायरी मीडिया को सौंपी है, जिसमें ज्योति मौर्या हर महीने होने वाले कलेक्शन का सारा हिसाब-किताब रखती थी। डायरी के मुताबिक, ज्योति अनाधिकारिक रूप से हर महीने 6 लाख रुपये इकट्ठा कर रही थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ज्योति के पति आलोक मौर्य ने इस मामले में होम गार्ड मुख्यालय में शिकायत दर्ज कराई है। उनकी शिकायत के बाद होम गार्ड डीजी वीके मौर्य ने मामले की जांच प्रयागराज के डिप्टी कमांडेंट जनरल संतोष कुमार को सौंपी है। बरेली शुगर फैक्ट्री में जनरल मैनेजर पद पर तैनार महिला अधिकारी की जांच जल्द ही शुरू होने जा रही है। पति के आरोपों में कितनी सच्चाई है यह तो जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा, लेकिन फिलहाल यह मामला राज्य में चर्चा का विषय बना हुआ है।
पुरुषों के लिए समान अधिकारों के बारे में ब्लॉगिंग करना या जेंडर पक्षपाती कानूनों के बारे में लिखना अक्सर विवादास्पद माना जाता है, क्योंकि कई लोग इसे महिला विरोधी मानते हैं। इस वजह है कि अधिकांश ब्रांड हमारे जैसे पोर्टल पर विज्ञापन देने से कतराते हैं।
इसलिए, हम दानदाताओं के रूप में आपके समर्थन की आशा करते हैं जो हमारे काम को समझते हैं और इस उद्देश्य को फैलाने के इस प्रयास में भागीदार बनने के इच्छुक हैं। मीडिया में एक तरफा जेंडर पक्षपाती नेगेटिव का मुकाबला करने के लिए हमारे काम का समर्थन करें।
हमें तत्काल दान करने के लिए, ऊपर "अभी दान करें" बटन पर क्लिक करें। बैंक ट्रांसफर के माध्यम से दान के संबंध में जानकारी के लिए यहां क्लिक करें। click here.