उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi in Uttar Pradesh) के एक दुखद खबर सामने आई है। काशी के एक 27 वर्षीय युवक ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड और उसके परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाकर खुदकुशी कर ली। 27 साल का सत्यम सागर चौरसिया आधार कार्ड कर्मचारी था। अपनी जीवन लीला समाप्त करने से पहले सत्यम ने 4 पन्नों का एक सुसाइड नोट ट्वीट किया था। युवक ने सुसाइड नोट में लिखा, “हर बार लड़के ही गलत नहीं होते हैं। प्लीज, आप लोग मुझे न्याय दिलाइए।”
क्या है पूरा मामला?
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, इसी महीने 10 जून को सत्यम ने सल्फास खाकर खुदकुशी कर लिया था। वह डाटा एंट्री ऑपरेटर का काम करता था। तबीयत बिगड़ने पर ऑफिस के साथी गैलेक्सी अस्पताल गए। वहां से डॉक्टरों ने उसे BHU रेफर कर दिया। जहां पर डॉक्टरों ने सत्यम को मृत घोषित कर दिया। मौत के दो दिन बाद 12 जून को सुसाइड नोट के आधार पर उसकी गर्लफ्रेंड वैशाली मौर्य, उसकी मां साधना मौर्य, भाई आदित्य और आदित्य की पत्नी सोनाली के खिलाफ वाराणसी के सिगरा थाने में FIR दर्ज की गई।
सुसाइड नोट
खुदकुशी से पहले युवक ने अपने सुसाइड नोट में लिखा, “हर बार लड़के ही गलत नहीं होते हैं। मुझे न्याय चाहिए। प्लीज, आप लोग न्याय दिलाइए। मेरा 10 साल का गहरा रिश्ता था। महिला मित्र वैशाली और उसके परिवार वालों ने मेरे साथ धोखा किया है। इसे प्रूफ करने के लिए मोबाइल पर लंबी-लंबी चैट है। मोबाइल के गैलरी में कई फोटो के साथ ढेरों सबूत हैं। जो पुलिस को जांच में मिल जाएंगे।”
सत्यम ने अपने माता-पिता, दो शादीशुदा बहनों और घर पर ट्यूशन पढ़ने वाली दो बच्चियों से भी माफी मांगी है। चार पेज का सुसाइड नोट लिखने के बाद ट्विटर पर पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश पुलिस और सत्या फाउंडेशन को टैग किया था। इसके बाद एक्शन में आई डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक सत्यम की मौत हो चुकी थी।
पिता का बयान
सत्यम के पिता ने भास्कर को बताया, “वो मेरा इकलौता बेटा था। उसकी मौत के जिम्मेदारों को जेल भेजा जाए। मेरे बेटे ने खुदकुशी से पहले सुसाइड नोट ट्वीट किया था। इसमें आरोपियों के नाम लिखे गए थे। प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और सत्या फाउंडेशन को टैग किया था। मेरे बेटे को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने वालों को जेल भेजा जाना चाहिए।”
पिता ने आगे कहा, “वैशाली से उसका अफेयर था। ये रिलेशन 10 साल पुराना था। उसने अपने सुसाइड नोट में धोखा देने का जिक्र किया। मेरे बेटे को धोखा मिला, जिसके बाद उसने जान दे दी।” फिलहाल, खबर लिखे जाने तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
पुरुषों के लिए समान अधिकारों के बारे में ब्लॉगिंग करना या जेंडर पक्षपाती कानूनों के बारे में लिखना अक्सर विवादास्पद माना जाता है, क्योंकि कई लोग इसे महिला विरोधी मानते हैं। इस वजह है कि अधिकांश ब्रांड हमारे जैसे पोर्टल पर विज्ञापन देने से कतराते हैं।
इसलिए, हम दानदाताओं के रूप में आपके समर्थन की आशा करते हैं जो हमारे काम को समझते हैं और इस उद्देश्य को फैलाने के इस प्रयास में भागीदार बनने के इच्छुक हैं। मीडिया में एक तरफा जेंडर पक्षपाती नेगेटिव का मुकाबला करने के लिए हमारे काम का समर्थन करें।
हमें तत्काल दान करने के लिए, ऊपर "अभी दान करें" बटन पर क्लिक करें। बैंक ट्रांसफर के माध्यम से दान के संबंध में जानकारी के लिए यहां क्लिक करें। click here.