भारतीय महिला अंजू (Anju) के अपने फेसबुक फ्रेंड नसरुल्ला (Nasrullah) से मिलने के लिए पाकिस्तान जाने और वहां जाकर उससे शादी करने की घटना के बाद से टूट चूके उसके पति अरविंद ने राजस्थान के अलवर जिले में कपल के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि जब हम दोनों तलाक नहीं हुआ तो वो शादी कैसे कर सकती हैं। अंजू के पति अरविंद कुमार (Anju Husband Arvind Kumar) को अभी तक उसके लौटने का इंतजार था। लेकिन जैसे ही अरविंद को लगा कि अंजू बदल गई है तो उन्होंने बड़ा कदम उठाया।
भिवाड़ी में एक पुलिस अधिकारी ने पिछले सप्ताह न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि अंजू और नसरूल्ला के खिलाफ फूलबाग पुलिस थाने में मामला दर्ज हुआ है। IPC की धारा 366 (महिला को शादी के लिए प्रेरित करना), धारा 494 (बिना तलाक के दूसरी शादी) में केस दर्ज कराया है। इसके अलावा धारा 500 (मानहानि), 506 (आपराधिक धमकी) सूचना प्रौद्योगिकी (IT) अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
क्या है पूरा मामला?
राजस्थान के अलवर की रहने वाली अंजू अपने फेसबुक फ्रेंड से मिलने पाकिस्तान गई। लेकिन वहां जाते ही अंजू के तेवर बदल गए। उसने इस्लाम धर्म अपना ली और नसरूल्ला से शादी कर ली। अंजू के पाकिस्तानी मित्र नसरुल्ला ने पहले कहा था कि अंजू वीजा की अवधि पूरी होने पर 20 अगस्त को स्वदेश लौट जाएगी। नसरुल्ला ने अंजू से प्रेम संबंध होने के दावों को भी खारिज कर दिया था। लेकिन पाकिस्तान में इस्लाम धर्म अपनाने के बाद 29 वर्षीय नसरुल्ला ने 34 वर्षीय अंजू से शादी कर ली। अब उसका नाम बदलकर फातिमा हो गया है। नसरुल्ला और अंजू की दोस्ती 2019 में फेसबुक के माध्यम से हुई थी। उत्तर प्रदेश के कैलोर गांव में जन्मी अंजू राजस्थान के अलवर में रहती है। अंजू की 15 साल की बेटी और छह साल का बेटा है। उसका ससुराल बलिया जिला मुख्यालय से तकरीबन 40 किलोमीटर दूर रसड़ा-मऊ राजमार्ग से सटे खरगपुरा गांव में है।
पुलिस का बयान
भिवाड़ी के SP सुजीत शंकर ने बताया कि अंजू के पति अरविंद ने FIR दर्ज करवाई है। अरविंद ने दावा किया है कि अभी तक दोनों का तलाक नहीं हुआ है। इसलिए वह सीमा पार के आदमी से शादी नहीं कर सकती। अरविंद ने केंद्र सरकार से अंजू के पासपोर्ट और वीजा दस्तावेजों की भी जांच करने का आग्रह किया है। जिससे यह पता लगाया जा सके कि कहीं उसने पाकिस्तान की यात्रा के लिए नकली दस्तावेजों और हस्ताक्षरों का इस्तेमाल तो नहीं किया था।
अरविंद का बयान
अंजू के पति अरविंद कुमार ने अलवर में पत्रकारों से कहा, “अंजू ने कहा है कि उसने तीन साल पहले दिल्ली में तलाक के कागजात जमा किए थे, लेकिन मुझे अभी तक अदालत से कोई समन या नोटिस नहीं मिला है। कागजों पर वह अभी भी मेरी पत्नी है। वह किसी और से शादी नहीं कर सकती। सरकार को मामले की जांच करानी चाहिए।”
पाकिस्तान के ऊपरी दीर क्षेत्र के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के अनुसार, अंजू ने अपने दोस्त नसरुल्ला से वहां की एक अदालत में शादी की। महिला के इस्लाम में परिवर्तित होने के बाद कानूनी निकाह पूरा हुआ। कुमार ने पत्रकारों से कहा कि हमने भारतीय अधिकारियों से अंजू के पासपोर्ट और वीजा की जांच करने को कहा है ताकि यह देखा जा सके कि क्या वह जाली दस्तावेजों और हस्ताक्षरों का उपयोग करके पाकिस्तान गई थी।
अंजू का जन्म उत्तर प्रदेश के कैलोर गांव में हुआ था। वह फिलहाल राजस्थान के अलवर जिले में रह रही थी। पाकिस्तानी नागरिक नसरूल्ला से उसकी 2019 में फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। नसरूल्ला से मिलने के लिए अंजू वैध वीजा पर पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के ऊपरी दीर जिले के एक गांव पहुंची थी। फिलहाल, वह वहीं रह रही है।
Join our Facebook Group or follow us on social media by clicking on the icons below
If you find value in our work, you may choose to donate to Voice For Men Foundation via Milaap OR via UPI: voiceformenindia@hdfcbank (80G tax exemption applicable)