उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां जिस महिला को मरा हुआ समझकर परिजनों ने एक दिव्यांग पति के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, वह बाद में जिंदा मिली। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला अपने पति छोड़कर अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी। पति की शिकायत के बाद पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है।
क्या है पूरा मामला?
कानपुर थाना चकेरी में लगभग डेढ़ साल पहले पति मोहम्मद गुलाब और पत्नी सीमा उर्फ मन्नी के बीच विवाद उत्पन्न हो गया था, जिसके कारण पति ने पत्नी का गलत चरित्र बताया। इसके बाद पति अपनी पत्नी को उसके मायके छोड़ने चला गया। पत्नी को मायके छोड़कर वह वापस अपने घर आ गया। जब उसे दोबारा लेने गया तब उसने अपनी सारी बातें सास-ससुर को बताई। माता-पिता ने लड़की को समझा बुझाकर पति के साथ भेज दिया, जहां से तीन बच्चों की मां बच्चों और पति को छोड़ अपने प्रेमी के साथ घर से फरार हो गई।
इसके बाद पति बच्चों की मां को ढूंढता रहा। इधर महिला के मायके वालों ने एक दूसरी महिला की लावारिश लाश को अपनी बेटी का बताकर दामाद के खिलाफ केस दर्ज करा दिया। इधर पत्नी प्रेमी के साथ गुजरात में रह रही थी। पति को जेल भेजने से पहले पुलिस लाश का डीएनए टेस्ट करा रही थी। डीएनए टेस्ट की रिपोर्ट आने से पहले ही पत्नी प्रेमी के साथ गुजरात से लौटकर मायके पहुंच गई।
ससुराल वालों ने दर्ज कराया फर्जी केस
सीमा मार्च 2021 में लापता हुई थी। जिसके बाद पति ने बादशाहीनाका थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। उधर मार्च में ही सनिगवां में एक महिला की हत्या कर शव कथरी में लपेटकर फेंका गया था। छह माह बाद अक्टूबर में जब अज्ञात शव मिलने की जानकारी सीमा के पिता उन्नाव गंजमुरादाबाद निवासी मोहम्मद हनीफ को हुई, तो उन्होंने चकेरी थाने आकर कपड़ों से मृतका की पहचान बेटी के रूप में की थी। साथ ही दामाद मोहम्मद गुलाब और उसके ससुरालवालों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करा दिया।
पत्नी के मायके में होने की मिली खबर
मुकदमा दर्ज होने के डेढ़ साल बाद अचानक गुलाब को अपनी पत्नी के मायके में होने की खबर मिली। आनन-फानन में वह बांगरमऊ पुलिस की सहायता लेकर ससुराल पहुंचा और पत्नी को पुलिस के सामने जिंदा बरामद करवाया, जहां से थाना चकेरी की पुलिस ने उसे अपनी हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई के लिए कानपुर ले आई। अब पति अपनी पत्नी के चरित्र को गलत बताकर उससे छुटकारा मांग रहा है।
शुरुआती जांच में यह भी पता चला कि वह अपने प्रेमी के साथ गुजरात में रह रही थी। कुछ दिन पहले ही अपने मायके उन्नाव आई है। पुलिस ने सीमा को हिरासत में लेकर चकेरी पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
पुलिस का बयान
इस मामले में चकेरी इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह ने आज तक से कहा कि जिस महिला के हत्या की परिजनों ने पति के खिलाफ FIR दर्ज कराई की थी, वह अपने मायके में ही जिंदा मिली है। घर से भागकर वो पुरूष साथी के साथ गुजरात भाग गई थी। वहां से फिर लौट के अपने मायके आई थी। अपने गायब होने की सूचना उसने परिवार वालों को नहीं दी। महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस डीएनए रिपोर्ट का भी इंतजार कर रही थी। पुलिस का कहना है कि डीएनए रिपोर्ट के बाद लावारिस महिला की लाश की शिनाख्त कराई जाएगी।
पुरुषों के लिए समान अधिकारों के बारे में ब्लॉगिंग करना या जेंडर पक्षपाती कानूनों के बारे में लिखना अक्सर विवादास्पद माना जाता है, क्योंकि कई लोग इसे महिला विरोधी मानते हैं। इस वजह है कि अधिकांश ब्रांड हमारे जैसे पोर्टल पर विज्ञापन देने से कतराते हैं।
इसलिए, हम दानदाताओं के रूप में आपके समर्थन की आशा करते हैं जो हमारे काम को समझते हैं और इस उद्देश्य को फैलाने के इस प्रयास में भागीदार बनने के इच्छुक हैं। मीडिया में एक तरफा जेंडर पक्षपाती नेगेटिव का मुकाबला करने के लिए हमारे काम का समर्थन करें।
हमें तत्काल दान करने के लिए, ऊपर "अभी दान करें" बटन पर क्लिक करें। बैंक ट्रांसफर के माध्यम से दान के संबंध में जानकारी के लिए यहां क्लिक करें। click here.